दुबई में एक्टिव हुए फोरलेन से लूटे गए आईफोन, पड़ोसी मुल्क पहुंचने की भी चर्चा
एक महीने से ज्यादा बीता 12 करोड़ रुपए में से पुलिस करीब 1 करोड़ रुपए के मोबाइल ही जब्त कर पाई - दिल्ली के चोर बाजार के अलावा सेट्स को पंजाब-राजस्थान से पड़ोसी मुल्क भेजने की आशंका

sagarvani.com9425172417
सागर। लखनादौन-झांसी नेशनल हाई वे से लूटे गए डेढ़ हजार से अधिक आईफोन की बरामदगी पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लूट करने वाले मेवाती गिरोह ने यह फोन दिल्ली के चोर बाजार(गफ्फार मार्केट) के अलावा पंजाब, राजस्थान के रास्ते पड़ोसी मुल्क तक पहुंचा दिए गए हैं। इस तथ्य की पुष्टिï दुबई में सक्रिय हुए कुछ सेट्स से हुई है। चर्चाओं के अनुसार आईफोन की टेक्निल विंग चोरी गए फोन को आई-क्लाउड पर ट्रेक कर रही है। वहीं से चोरी गए फोन के विदेश में एक्टिव होने की खबर मिली है। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी चोरी के इन सेट्स के सक्रिय होने का इनपुट है। 
थोड़ा-थोड़ा कर बाजार में खपा रहे हैं सेट, पुलिस को थकाने की कोशिश
शुरुआत में पुलिस का मानना था कि मेवाती गिरोह बेचने की जल्दबाजी करेगा। जिसके चलते ये लोग मय माल के धर लिए जाएंगे। लेकिन शायद वे लोग ऐसा नहीं कर रहे। पुलिस को थकाने और छकाने के लिहाज से ये लोग बहुत कम संख्या में सेट बाजार में ला रहे हैं। पुलिस को अब तक मिले अधिकांश सेट पब्लिक से मिले हैं। पुलिस जब फोन बेचने वालों के पास पहुंची तो उनके पास भी 5-10 सेट से अधिक नहीं मिले। एक और खास बात ये है कि मेवाती गिरोह, रिटेल काउंटर पर एक दम से कम रेट में सेट नहीं बेच रहा। उदाहरण के लिए कोई सेट 75 हजार रु. का है तो गिरोह के सदस्य कंपनी रेट 73हजार रु. के मुकाबले बमुश्किल 72 या 72500 रु. में ही बेच रहे हैं। जिसके चलते रिटेल काउंटर वालों को भी यह संदेह नहीं हो रहा कि वे जो माल खरीद रहे हैं, वह लूट का है। कम संख्या में सेट बेचने से गिरोह को एक बड़ा फायदा ये मिल रहा है कि पुलिस को बार-बार दो-एक फोन जब्त करने अलग-अलग स्टेट में जाना पड़ रहा है। मुमकिन है कि गिरोह पुलिस को थकाने के लिए ऐसा कर रहा हो।
एक महीने पहले 12 करोड़ रु. के 1520 सेट लूटे गए थे
आईफोन लूट की यह घटना बीते 14-15 अगस्त के दरमियान हुई थी। जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को हैदराबाद से एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर कंटेनर चालक उत्तर भारत की ओर निकला था। ट्रक में चालक के साथ एक सिक्युरिटी गार्ड भी था। लखनादौन के पास फोनलेन पर एक दूसरा सिक्युरिटी गार्ड भी ट्रक के साथ चलना था।
लखनादौन के पास ट्रक में मौजूद सिक्युरिटी गार्ड चाय के लिए रुका और उसने एक शख्स को कंटेनर में बैठाया। इसके बाद ड्राइवर को नींद आने लगी तो उसने कंटेनर को साइड में खड़ा कर दिया। अगले दिन 15 अगस्त को उसकी नींद बांदरी में सौरभ ढाबा के पास खुली। उसके हाथ-पैर बंधे थे और कंटेनर से मोबाइल सेट्स के कार्टन गायब थे। आईजी प्रमोदकुमार वर्मा के दखल के बाद इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई गई। जिसके अनुसार लुटेरों ने कंटेनर से 12 करोड़ रु. के 1520 सेट लूट लिए थे। शुरुआती फेज में पुलिस दिल्ली-हरियाणा तक छापामार कार्रवाई कर कुछ सेट जब्त कर लिए थे। एक युवक की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उसे गिरफ्तार किया गया था। लूटे गए फोन आईफोन-15 के अलग-अलग मॉडल वाले हैं।
18/09/2024



