छतरपुर में सदस्य बनाने की इतनी होड़ कि मना करने पर एक ड्राइवर को ही पीट दिया
NHAI के अफसर के यूपी निवासी ड्राइवर ने किया था सदस्य बनने इनकार

sagarvani.com9425172417
सागर। संभाग के छतरपुर जिले के बमीठा थानांतर्गत एक युवक को मात्र इसलिए पीट दिया कि उसने भाजपा को मिस्ड कॉल करने से मना कर दिया था। यह मिस्ड कॉल पार्टी की सदस्यता के लिए किया जाना था।
मामला यूं है कि यूपी निवासी कार ड्राइवर मानवेंद्रसिंह यादव फोरलेन पर NHAI के अफसर के साथ यहां के एक टोल प्लाजा पर आया था। तभी वहां बाइक से 4 लोग आए। उन्होंने कहा कि तुम्हें BJP का सदस्य बनाना है। अपने मोबाइल से अमुक नंबर से मिस्ड कॉल दे दो। मानवेंद्र ने मना कर दिया तो इन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी और मोबाइल भी छीनकर फेंक दिया। घटनाक्रम से आहत इस युवक ने बमीठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
छतरपुर एसपी अगम जैन के अनुसार 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
प्रदेशाध्यक्ष के जिले में हुआ है यह घटनाक्रम
मारपीट की यह घटना छतरपुर की है। जो भाजपा के वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा का गृह जिला भी है। बताया जा रहा है कि पन्ना को छोड़ संभाग के बाकी 5 जिले सदस्यता अभियान में कोई खास अच्छी स्थिति में नहीं हैं।
उस पर से पार्टी ने एक लाइन ये तय कर दी है कि मंडल अध्यक्ष बनने के लिए 100 नए सदस्य बनाना जरूरी है। माना जा रहा है कि उपरोक्त घटनाक्रम इसी प्रेशर के चलते हुआ। बता दें कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में करीब 2 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है।
17/09/2024



