ब्रेकिंग न्यूज़
देवरी से बृज बिहारी पटैरिया ने सागर से ब्राह्मण प्रत्याशी की संभावनाएं धूमिल की
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंत्री गोपाल भार्गव का नाम रहली से लगभग तय, इसलिए तीसरा टिकट देना मुश्किल

सागर वाणी डेस्क। 9425172417
सागर। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक बृज बिहारी पटैरिया के टिकट ने सागर विस क्षेत्र के ब्राह्मïण नेताओं को लगभग झड़े में खड़ा कर दिया है। जिले की 8 विधानसभा सीट में से 6 अनारक्षित हैं। जिनमें से तीन खुरई, रहली और सुरखी निवर्तमान मंत्रियों के लिए लगभग आरक्षित हैं। एक सीट बंडा का टिकट पिछली सूची में हो चुका है। बची दो सीट में से देवरी ब्राह्मण प्रत्याशी के खाते में चली गई है। बची हुई केवल एक सीट, सागर है। जिस पर अब किसी तीसरे ब्राह्मण को टिकट देना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में संभव है कि बीजेपी अब यहां जैन या ओबीसी प्रत्याशी को टिकट देकर जातिगत संतुलन पूरा करने की कोशिश करे। ओबीसी के नाम पर बीजेपी के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। चुनावी हवा में सांसद राजबहादुरसिंह का नाम जरूर तैर रहा है। हालिया सूची में झरा सांसदों के नाम होने से उनके नाम के होने की संभावनाएं बलवती दिख रहीं हैं। लेकिन ये भी आसान नहीं है। क्योंकि यह टिकट भी केबिनेट मंत्री भूपेंद्रसिंह के खाते में जोड़ा जाएगा काए से कि हालिया देवरी के टिकट में भूपेंद्रसिंह की छाप साफ देखी जा रही है। 

देवरी के टिकट का सागर पर भी व्यापक प्रभाव
देवरी के इस टिकट का सागर और खुरई के प्रत्याशी चयन पर व्यापक प्रभाव डालेगा। अगर कांग्रेस ने अपनी पहली ही सूची में सागर से निधी सुनील जैन का टिकट तय कर दिया तब निवर्तमान विधायक शैलेंद्र जैन को अपना टिकट बचा पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। तब बीजेपी को को यहां मजबूत प्रत्याशी तलाशना होगा। हालांकि यह बात भाजपा भी जानती है कि जैन समुदाय को एक दम से दरकिनार नहीं किया जा सकता। वह भी तब, जब सामने शैलेंद्र जैन जैसा मजबूत नाम हो। ऐसे में मुमकिन है कि बीजेपी खुरई से भूपेंद्र सिंह को सागर शिफ्ट कर वहां वैकल्पिक प्रत्याशी की खोज करे। तब बीजेपी को यहां नया लेकिन दमदार प्रत्याशी ढूंढना होगा, क्योंकि उसके सामने कोई और नहीं अरुणोदय चौबे स्वयं या उनका डमी सामने खड़ा दिखेगा।
26/09/2023



