सब्जी व्यवसायी युवक ने कहा, स्वयं को पत्रकार बताने वाला शख्स भू-माफिया है, पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करे
पत्रकार वार्ता में मोमिनपुरा निवासी सुल्तान राईन ने हाजी इमरान पर लगाए गंभीर आरोप - कहा, मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर भी कब्जा करने की फिराक में है भू-माफिया इमरान

sagarvani.com9425172417
सागर। नई सब्जी मंडी में कारोबार करने वाले एक युवक सुल्तान राईन ने सिविल लाइंस में पत्रकार वार्ता की। जहां उसने मोती मस्जिद के पास रहने हाजी इमरान नाम के शख्स पर कई गंभीर आरोप लगाए। अपने वकील फीरोज खान के साथ मौजूद राईन ने कहा कि हाजी इमरान स्वयं को एक पाक्षिक अखबार का स्थानीय संपादक बताकर सरकारी और ट्रस्ट की जमीनों पर कब्जे कर रहा है। सीधे-सादे व्यवसायियों पर झूठी खबर छापने का दबाव बनाकर उनसे अवैध धन की उगाही कर रहा है।
प्लाट नहीं खरीदने दिया तो झूठी खबर छाप दी
एड. फीरोज का कहना है कि इमरान मूलत: अवैध प्लाटिंग करता है। करीब दो महीने पहले इमरान ने सुल्तान की एक रिश्तेदार को प्लाट बेचने की कोशिश की थी।
चूंकि सुल्तान यह बात अच्छी तरह से जानता था कि इमरान अवैध प्लाटिंग करता है, इसलिए उसने रिश्तेदार को प्लाट खरीदने से मना कर दिया। इसी बात पर से नाराज होकर इमरान ने उसके साथ गाली-गलौज की और कहा कि तेरे कारण मेरा नुकसान हो गया। अब उसकी एवज में 2 लाख रु. दे। वरना मैं अपने अखबार में तेरी बेइज्जती कर दूंगा। सुल्तान ने उसकी बात अनसुनी कर दी। लेकिन इमरान ने 15 अगस्त को एक पाक्षिक अखबार में सुल्तान की फोटो से छेड़छाड़कर उसे हथियारों का तस्कर बताते हुए एक समाचार प्रकाशित कर दिया।
उसके खिलाफ आपराधिक मानहानि का परिवाद पेश किया जा रहा है।
व्यापारिक छवि को क्षति, विवाह संबंध भी अटका एड. फीरोज ने बताया कि मैंने सुल्तान की तरफ से इस मामले में कैंट पुलिस थाने में शिकायत की है लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि मेरे पक्षकार को इस झूठी खबर के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में उसका व्यवसायिक छवि को नुकसान पहुंचा है। अन्य कारोबारी और किसान उसे संदेह की नजर से देख रहे हैं। उसकी शादी की बात भी
बिगड़ गई। होने वाले रिश्तेदार अब विवाह में आनाकानी कर रहे हैं।
अवैध प्लाटिंग व कब्जे के मामले में ननि कर चुका है कार्रवाई
सुल्तान राईन का कहना है कि हाजी इमरान झूठा, फरेबी और फर्जीवाड़ा करने वाला आदमी है। कुछ साल पहले उसने मोमिनपुरा के एक सार्वजनिक कुएं पर कब्जा कर प्लाटिंग की कोशिश की थी। यह मामला नगर निगम सागर के संज्ञान में आने के बाद तत्कालीन सहायक आयुक्त राजेश सिंह ने उसके
खिलाफ कार्रवाई भी की थी। नगर निगम ने नाले पर उसके द्वारा बनवाई अवैध प्लाटिंग की सड़क को भी ढहा दिया था। हाल ही में उसने मोमिनपुरा में स्थित जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश की। जिसकी शिकायत स्थानीय किसान सीताराम पटेल ने कैंट थाने में 01 सितंबर को
की है। सुल्तान ने अपने साथ घटित मामले की एसपी विकास शाहवाल को भी एक शिकायत करते हुए इमरान के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
03/09/2024



