6 फीट गहरे गड्ढे में लड़की गिरी, 4 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला
हाईटेंशन इलेक्ट्रिक लाइन के लिए रेलवे कॉन्ट्रेक्टर ने खुदवाकर खुला छोड़ दिया था

सागर। बीना के मालखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक गड्ढे में 12 साल की एक लड़की गिर गई। हालांकि बिजली के खंबे गाड़ने के लिए बनाया गया ये गड्ढा मात्र 6 फीट गहरा था लेकिन उसमें गिरते ही लड़की एक पैर फंस गया।
जिसके चलते वह बाहर नहीं निकल पा रही थी। आखिर में रेलवे, नगर पालिका बीना और पुलिस के अमले की काफी कोशिशों के बाद करीब4 घंटे बाद उसे बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मालखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास फसल कटाई मजदूर शीतल शरण निवासी ललितपुर का परिवार डेरा डाले था। इसी दौरान उसकी 12साल की लड़की अंशिका दोपहर करीब 3.30 बजे खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गई। करीब आधा घंटे बाद परिवारजनों इस हादसे की खबर मिली तो वह उसे निकालने पहुंच गए। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बता दें कि यह गड्ढा, रेलवे की तीसरी लाइन के लिए बन रहे प्लेटफार्म के पास हाइटेंशन इलेक्ट्रिक लाइन का खंबा गाड़ने के लिए तैयार किया गया था।
पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे, सीसी से बने गड्ढे को तोड़ कर बाहर निकाला
इस लड़की के गड्ढे में फंसने का हल्ला मचते ही मौके पर बीना नगर पालिका, पुलिस और रेलवे के अधिकारी पहुंच गए। पहले इन सभी ने इस बच्ची के हाथ पकड़ कर उसे बाहर खींचने की कोशिश की। लेकिन लड़की के बताए अनुसार उसका पैर नीचे फंस गया था। इसके बाद रेलवे के अमले ने रॉक ब्रेकर मशीन मंगवाई। जिसके जरिए पहले इस गड्ढे के ठीक बाजू में जमीन खोदी गई। इसके बाद सीसी मटेरियल को तोड़-फोड़ कर एक छेद तैयार किया गया। बाद में शाम करीब 7.20 बजे स्थानीय डॉक्टर वीरेंद्रसिंह इस नए खुदे गड्ढे में उतरे और उन्होंने छेद में हाथ डालकर इस बच्ची का पैर सीधा किया। तभी बाहर खड़े लोगों ने उसे हाथों के जरिए बाहर खींच लिया। मौके पर तहसीलदार सुनील शर्मार्, जीआरपी टीआई एमएल ठक्कर, बीना पुलिस थाना प्रभारी विजय राजपूत, सीएमओ इंशाक धाकड़, और एसडीएम देवेंद्रप्रतापसिंह मौजूद रहे। बच्ची के सकुशल निकलने के बाद एसडीएम सिंह ने रेलवे के कॉन्ट्रेक्टर से खुले पड़े गड्ढे के बारे में स्पष्टïीकरण देने के लिए कहा है।



