24 को ही तय हो गया था कि राज्यरानी एक्सप्रेस मकरोनिया से चलेगी, सांसद वानखेड़े ने 25 अगस्त को रेलवे को पत्र लिख लिया श्रेय !
मुख्य रेलवे स्टेशन सागर में ट्रेक की कमी के कारण मकरोनिया से चलेगी ट्रेन, 14 सितंबर तक मकरोनिया-सागर-भोपाल के बीच चलेगी राज्यरानी एक्सप्रेस

sagarvani.com 9425172417 सागर। कतिपय जिम्मेदार जनप्रतिनिधि वस्तुस्थिति जाने बगैर कैसे किसी भी उपलब्धि का श्रेय लेने कूद पड़ते हैं! इसकी बानगी दमोह-भोपाल-दमोह ट्रेन (राज्यरानी एक्सप्रेस) से जुड़ा ये एक घटनाक्रम है। जिसमें स्थानीय सांसद लता वानखेड़े ने दावा किया कि मेरे पत्र के बाद डीआरएम जबलपुर ने इस ट्रेन का संचालन सागर रेलवे स्टेशन के बजाए मकरोनिया रेलवे स्टेशन से करने का निर्णय लिया है। जिससे मकरोनिया के लोगों को बहुत सुविधा होगी। जबकि सच्चाई ये है कि रेलवे के उच्चाधिकारी राज्यरानी ट्रेन को मकरोनिया रेलवे स्टेशन से चलाने का निर्णय 10 दिन पहले ले चुके थे। जिसकी ऑफिशियल सूचना उन्होंने रेलवे की वेबसाइट पर 24 अगस्त 2024 को अपलोड भी कर दी थी।
वहीं सांसद वानखेड़े ने जबलपुर रेलवे जीएम को इस संबंध में 25 अगस्त को पत्र लिखा। साफ है कि रेलवे जो निर्णय पहले ही ले चुका था। उसे सांसद अपनी पहल और प्रयास का नतीजा बता रही हैं। उपरोक्त पत्र, सांसद वानखेड़े के ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट पर भी अपलोड है।
सागर में ट्रेक की कमी थी इसलिए मकरोनिया से स्टार्टिंग
रेलवे के सूत्रों के अनुसार राज्यरानी एक्सप्रेस को पहले सागर से संचालित करने का निर्णय हुआ था। लेकिन जब रेलवे के विशेषज्ञ अधिकारियों से इस बारे में अभिमत लिया गया तो उन्होंने बताया कि मुख्य रेलवे स्टेशन सागर में ट्रेक कमी है। करीब 12 घंटे तक इस ट्रेन को स्टेशन के किसी भी ट्रेक पर खड़ा रखना तकनीकी रूप से संभव नहीं है। तब एक सुझाव ये आया कि
इस ट्रेन को क्यों न मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया जाए। वहां से रोज ट्रेन यहां लाकर बनाई जाए। इस पर से रेलवे के कॉमर्सियल डिपार्टमेंट के अफसरों ने कहा कि खाली ट्रेन को लाने- ले जाने के बजाए वहीं से ट्रेन शुरु की जाए तो राजस्व नुकसान कम होगा। इसी आधार पर राज्यरानी एक्सप्रेस को मकरोनिया रेलवे स्टेशन से ही संचालित करने का निर्णय ले लिया।
करीब 20 दिन तक मकरोनिया से चलेगी राज्यरानी एक्सप्रेस
दमोह रेलवे स्टेशन पर चल रहे नान इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कई जोड़ी ट्रेनों के रूट और संचालन स्थल को डायवर्ट किया गया है। उन्ही में से एक राज्यरानी एक्सप्रेस भी है। जिसकी आवाजाही 25 अगस्त से 14 सितंबर 2024 तक मकरोनिया-भोपाल रहेगी। इसके बाद यह गाड़ी पूर्ववत दमोह
से संचालित की जा सकती है। फिलहाल भोपाल जाने के लिए यह ट्रेन सागर स्टेशन पर सुबह 6.35 बजे उपलब्ध रहेगी। जबकि भोपाल से यह सागर रेलवे स्टेशन पर रात 9.07 बजे पहुंचेगी।
25/08/2024



