ब्रेकिंग न्यूज़
सुंदरकांड की लाउड आवाज पर भिड़े थे वकील और पड़ोसी ! संघ बोला, इस विवाद की नहीं, चोरी की शिकायत की

sagarvani.com9425172417सागर। जिला अधिवक्ता संघ का गठन चंद महीने पहले ही हुआ है और वकीलों के आपसी मतभेद भी सामने आना शुरु हो गए हैं….. ये चर्चा खुद अधिवक्तागण जिला न्यायालय के गलियारों में कर रहे हैं। मामला दो दिन पहले अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता आशीष चतुर्वेदी और पड़ोस में रहने वाले शख्स शिवम सेन के बीच हुए विवाद से जुड़ा है। एड. चतुर्वेदी का कहना था कि शिवम मुझसे बेशकीमती सुभाग्योदय जमीन विवाद के न्यायालयीन प्रकरण की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाने का बोल रहा था। मैंने मना किया तो मुझसे बदसलूकी और गाली-गलौज कर दी। इधर शिवम का कहना था कि उस रात को मेरे निवास पर सुंदरकांड चल रहा था। लाउड स्पीकर की आवाज पर आपत्ति करने आए और मेरे साथ विवाद किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की। अब इस कहानी का दूसरा पार्ट! घटनाक्रम के अगले दिन जिला अधिवक्ता संघ के सचिव वीरेंद्र राजपूत एक प्रतिनिधि मंडल लेकर एसपी विकास सहवाल से मिलने पहुंचे। उनकी इस मुलाकात के बाद चर्चा फैल गई कि ये सभी एड. चतुर्वेदी के साथ हुए विवाद के मामले में शिकायत करने गए थे। लेकिन शुक्रवार को इस मामले में एड. राजपूत ने स्पष्टीकरण दिया कि
हम लोग सुभाग्योदय से जुड़े किसी प्रकरण या व्यक्ति के बारे एसपी से मिलने नहीं गए थे। हम लोग तो न्यायालय बिल्डिंग के बाहर बने वकीलों के तीन शेड से आए-दिन कुर्सी टेबिल, वाहन इत्यादि की चोरी और पुराने एसपी ऑफिस वाली रोड पर लगने वाले जाम के बारे में SP सहवाल को अवगत कराने गए थे।
हम लोग सुभाग्योदय से जुड़े किसी प्रकरण या व्यक्ति के बारे एसपी से मिलने नहीं गए थे। हम लोग तो न्यायालय बिल्डिंग के बाहर बने वकीलों के तीन शेड से आए-दिन कुर्सी टेबिल, वाहन इत्यादि की चोरी और पुराने एसपी ऑफिस वाली रोड पर लगने वाले जाम के बारे में SP सहवाल को अवगत कराने गए थे। 23/08/2024



