ब्रेकिंग न्यूज़

छेड़खानी के आरोपियों ने परिजन को धमकाया, बोले पुलिस से 30 साल पुरानेे संबंध

पुलिसकर्मी की पोती से की थी छेड़खानी, अब चाचा को धमकाते घूम रहे - शिकायतकर्ता के अनुसार रिश्तेदार पुलिसकर्मी और शांति समिति सदस्य की है शह

     sagarvani.com9425172417

सागर। शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने एसपी विकास सहवाल से शिकायत की है। इस व्यक्ति का कहना है कि पास-पड़ोस में रहने वाले कुछ लड़के मुझे धमका रहे हैं। वे कभी भी मेरे साथ अनहोनी कर सकते हैं। इसकी वजह ये है कि इन लड़कों में से फराज खान और साहिल खान निवासी गफ्फार गली गोपालगंज के खिलाफ मेरी भतीजी ने एक साल पहले छेड़खानी का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से ही ये लोग मुझे व मेरे परिवारजनों को परेशान कर रहे हैं। इससे भी ज्यादा शर्मनाक ये है कि इन लोगों की मदद गोपालगंज थाने में पदस्थ एक हेड कॉन्सटेबिल कर रहा है। जो आरोपियों का रिश्तेदार बताया जाता है। इसके अलावा आरोपियों का एक दूसरा रिश्तेदार भी है जो स्वयं को शांति समिति का सदस्य बताता है। वह भी हम लोगों को धमका रहा है। शिकायकर्ता का कहना है कि मेरे पिता स्वयं पुलिसकर्मी रहे हैं लेकिन आज हालात ये हैं कि हम लोगों को ही पुलिस का सहारा मिलना मुश्किल हो रहा है। जवाब में एसपी सहवाल ने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

घर के बाहर खड़े रहकर धमकाते रहते हैं, रास्ते में गाली-गलौज की

शिकायतकर्ता ने बताया कि तीन दिन पहले रविवार शाम को मेरे घर के पास फराज खान, साहिल खान, राहिल खान, फरहान कुरैशी और छोटू उर्फ मकबूल कुरैशी खड़े थे। जब ये लोग घंटे भर से ज्यादा रुके रहे तो मैंने इन्हें टोका तो ये लोग चले गए। लेकिन इसके बाद वेयर हाउस के पास जब मैं अपने दोस्त के साथ बाइक से निकला तो इन लोगों ने मेरा रास्ता रोक लिया। बाइक की चाबियां निकाल लीं। इसके बाद अंजार खान, अंजार खान का लड़का, फरहान कुरैशी, अंजार के लड़के का दोस्त मकबूल और मुजीब खान आ गए। ये लोग मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। छोटू उर्फ मकबूल ने मेरा कॉलर पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद मेरे दोस्त एसएल साहू ने बीच-बचाव किया। इसके बाद मैं इन लोगों की रिपोर्ट करने गोपालगंज थाने पहुंचा। बमुश्किल रात करीब 9.30 बजे पुलिस ने मेरी शिकायत दर्ज की।

हमारा कुछ नहीं कर पाओगे, पुलिस से 30 साल पुराने संबंध

शिकायकर्ता का कहना है कि पुलिस थाने मेंएक हेड कांस्टेबिल पदस्थ है। जो आरोपियों का रिश्तेदार लगता है। उसकी शह पर ये युवक गुंडगर्दी करते हैं। पिछले साल जब मैंंने अपनी भतीजी को रिपोर्ट कराने पुलिस थाने लेकर गया था। तब भी इस पुलिसकर्मी ने हम लोगों को रिपोर्ट करने से रोका था। उसका कहना था कि रिपोर्ट के बाद ये लोग वाकई में गुंडे बन जाएंगे और फिर हम लोग कुछ नहीं कर पाएंगे। क्योंकि गुंडों से तो पुलिस भी डरती है। शिकायकर्ता के अनुसार आरोपी फरहान का मामा नदीम खान स्वयं को स्थानीय शांति समिति का सदस्य बताता है। वह पुलिस से 30 साल पुराने संबंधों का हवाला देकर हम लोगों को धमकाता रहता है। तीन दिन पुराने घटनाक्रम में वह मेरी दुकान पर धमकाने आया था। उसका कहना था कि तुमने रिपोर्ट कर के ठीक नहीं किया। जिसका मैंने वीडियो बना लिया था।

21/08/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!