आरबीआई का क्विज कॉन्टेस्ट: पहला ईनाम 10 लाख रुपए
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना के 90 वर्ष पूर्ण होने पर हो रहा है प्रश्नोत्तरी का आयोजन, विवि और कॉलेजों में पढ़ रहे स्नातक कक्षाओं के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग, दिसंबर में फाइनल मुकाबला

sagarvani.com9425172417
सागर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना को को 90 साल पूर्ण हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में भारतीय रिजर्व बैंक राज्य के सभी सरकारी-प्राइवेट, अनुदान प्राप्त विवि व कॉलेजों में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है। इस आयोजन की सबसे खास बात ये है कि विजेता विद्यार्थी या टीम को पहले ईनाम के रूप में 10लाख रु. दिए जाएंगे। दूसरे ईनाम के रूप में 8 लाख व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 6 लाख रु. का ईनाम दिया जाएगा।
अंडर ग्रेज्युएट क्लास के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं
क्विज कॉन्टेस्ट में अंडर ग्रेज्युएट कक्षाओं के विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता की थीम वित्तीय साक्षरता को रखा गया है। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान के तहत प्रतिभागियों से इतिहास, अर्थ व्यवस्था, सम सामयिक मामले आदि के साथ-साथ आरबीआई से जुड़े प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे। यह क्विज प्रतियोगिता चार चरण होगी। पहले में हिंदी और अंग्रेजी में ऑनलाइन क्विज होंगे। जो कॉलेज उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्हें अगले चरण के लिए राज्य स्तर पर चुना जाएगा।
|
साल भर पाकिस्तान की भी मौद्रिक व्यवस्था संभाली ब्रिट्रिश काल में भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हिल्टन यंग आयोग की सिफारिशों के आधार पर की गई थी। जिसने 1 अप्रैल, 1935 को परिचालन शुरू किया। बैंक का गठन निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए किया गया था: शुरुआती दौर में रिजर्व बैंक ने कलकत्ता, बॉम्बे, मद्रास, रंगून, कराची, लाहौर और कानपुर (कानपुर) में शाखाएं विकसित की बर्मा (म्यांमार) 1937 में भारतीय संघ से अलग हो गया, लेकिन रिज़र्व बैंक बर्मा के लिए जापानी कब्जे तक और बाद में अप्रैल, 1947 तक केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य करता रहा। भारत के विभाजन के बाद, रिज़र्व बैंक जून 1948 तक पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य करता रहा, जब स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने परिचालन शुरू किया। इस बैंक, को एक शेयरधारक बैंक के रूप में स्थापित किया गया था। भारतीय रिजर्व बैंक की एक विशेषता यह थी कि वह शुरुआत से ही देश में कृषि को बढ़ावा व विकसित करने में मददगार रहा। साठ के दशक से रिजर्व बैंक ने संस्थागत विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश के वित्तीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भारतीय जीवन बीमा और ऋण गारंटी निगम, भारतीय यूनिट ट्रस्ट, भारतीय औद्योगिक विकास बैंक, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, भारतीय डिस्काउंट और वित्त गृह आदि जैसी संस्थाओं की स्थापना में मदद की। |
राज्यस्तर पर ऑन स्टेज, दिसंबर में फाइनल मुकाबला
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कॉलेज दूसरे चरण में राज्यस्तरीय क्विज में शामिल होंगे। यह आयोजन ऑन स्टेज होगा। इस आयोजन के विजेता जोनल आधार पर टीम बनेंगे। तीसरे चरण के तहत जोनल स्तर पर मुकाबला होगा। जोनल में जो टीमें विजयी रहेंगी। उनके बीच चौथे चरण में राष्ट्रीय स्तर का मुकाबला यानी नेशनल फाइनल्स होंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार इस क्विज प्रतियोगिता के लिए अगस्त के आखिर में पंजीयन होंगे। सितंबर में पहले चरण के तहत ऑनलाइन क्विज होंगे। अक्टूबर और नवंबर में राज्य व जोनल स्तर के मुकाबले होंगे। दिसंबर में फाइनल मुकाबला होगा। आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
21/08/2024



