ब्रेकिंग न्यूज़
एक और सौगात…. जल्द ही सागर से भोपाल के बीच दौड़ेंगी बैटरी चालित बसें
बैटरी चालित बसों का किराया चार्टड बसों से 50रुपए कम रहेगा। सागर-भोपाल-सागर के रोज तीन फेरे लगाएंगी। करीब 3.30घंटे में ये बसें सागर से भोपाल के बीच आने-जाने की दूरी तय कर लेंगी। इन बसों का संचालन ब्रिटिश सरकार से वित्तीय सहायता के आधार पर हो रहा है। नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह ने इन बसों को लेकर क्या कहा यह जाननेे के लिए आगे पढ़ें ........।

सागर वाणी डेस्क। 9425172417
सागर। बहुत जल्द जिलेवासियों को बैटरी से चालित बसों से यात्रा करने की सुविधा मिलने वाली है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के समन्वय से इन बसों का संचालन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगा। बस संचालन का कॉन्ट्रेक्ट ग्रीन सेल नाम की कंपनी को मिला है। जो ब्रिटिश सरकार से वित्तीय मदद प्राप्त है। ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड के तहत इस कंपनी को देश में बैटरी से चालित बसों को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल कंपनी ने भोपाल-इंदौर के बीच बसों का संचालन शुरु कर दिया है। अब दूसरे फेज में सागर से भोपाल के बीच बस चलेंगी। इन बस का किराया, चार्टड बस कंपनियों के मुकाबले में करीब 50 रुपए कम रहेगा। हाल ही में शहरवासियों को सस्ते व सुलभ परिवहन के रूप में सिटी बस सर्विस की सुविधा मिली है। बैटरी वाली बस से सागर – भोपाल यात्रा की यह दूसरी सौगात होगी।

अल सुबह से देररात तक संजय ड्राइव से मिलेंगी बसें
ग्रीन सेल के अनुसार सागर- भोपाल के बीच कुल 12 बसों का संचालन होगा। अलसुबह से देर रात के बीच दोनों तरफ से ये बसें नॉन स्टाप तीन-तीन फेरे लगाएंगी। बसों में कुल 45 सीट होंगी। बस की स्पीड, डीजल से चलने वाली बसों के समान रहेगी जो यात्रियों का औसतन 3.30 घंटे में भोपाल और सागर पहुंचा देगी। प्रत्येक बस सुरक्षा उपकरणों से लैस रहेगी। इसमें सबसे बड़ी सुविधा ये रहेगी कि बस ड्राइवर की ऑनलाइन विजुअली मॉनीटरिंग होगी। अगर कहीं पर भी ड्राइवर बस चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने, गुटखा-तंबाकू खाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने जैसी छोटी-बड़ी चूक करता है तो वार्निंग सायरन बज उठेगा।

राजघाट रोड स्थित बस स्टैंड पर बनेगा चार्जिंग पाइंट
बसों को चार्ज करने के लिए राजघाट रोड पर बन रहे सागर-जबलपुर-नरसिंहपुर बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा देने का प्लान है। इस संबंध में ग्रीन सेल कंपनी के प्रतिनिधियों ने नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ल से संपर्क किया है। अधिकारियों के अनुसार ये बस अधिकतम 30 मिनट में चार्ज हो जाती हैं। बता दें कि कम से कम अवधि में सागर से भोपाल जाने के लिए अभी केवल चार्टड बसें उपलब्ध हैं। लेकिन उनकी टाइमिंग के कारण कई यात्रियों को दूसरे विकल्प की आवश्यकता बनी रहती है।
सागरवासियों और पर्यावरण के लिए बड़ी सौगात होगी
जिले के लोगों को भोपाल जाने के लिए एक और विकल्प तैयार हो जाएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि यह बसें बैटरी से संचालित हैं, जिससे हम बहुमूल्य खनिज तेल के साथ पर्यावरण में कार्बन का उत्सर्जन बचा सकेंगे। सिटी बस सुविधा के बाद शहरवासियों के लिए यह बसें एक बड़ी सौगात होंगी। भविष्य में इन बसों को जबलपुर, नागपुर, खजुराहो आदि रूट पर भी चलवाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
– भूपेंद्रसिंह, केबिनेट मंत्री, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मप्र




