जनसुनवाई: शराब के नशे में नाती नहीं पहचान पाया नानी, जमीन बेचने के बाद लगाया फर्जीवाड़े का आरोप
शिकायत पहुंचे नानी और नाती, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

sagarvani.com9425172417
सागर। रिश्तेदार की गोद में पहुंची एक वयोवृद्ध महिला और उसके नाती ने तीन लोगों पर धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है। कलेक्टोरेट में मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर संदीप जीआर के समक्ष पहुंचे हल्ले अहिरवार और उसकी वयोवृद्ध नानी तुलसा अहिरवार निवासी गांव परसोरिया ने कहा कि कुछ लोगों ने हमारे साथ धोखाधड़ी कर हमारी जमीन हड़प ली। हल्ले ने बताया कि लक्ष्मीपुरा वार्ड निवासी ओमकारसिंह राजपूत निवासी लक्ष्मीपुरा, उमेशकुमार दुबे निवासी पामाखेड़ी और संतोषसिंह निवासी प्रभाकर नगर ने हमारी जमीन छीनी है।
नशे में था नाती, नानी बनी दूसरी महिला को नहीं पहचान पाया
हल्ले अहिरवार ने बताया कि मेरे और नानी के नाम से गांव में सड़क किनारे करीब एक एकड़ जमीन है। इसमें से आधा हिस्सा मेरा था। जो मैंने कुछ समय पहले गांव के ही राज बृजेंद्र सिंह को बेच दिया था। आधा हिस्सा नानी के नाम से ही था। पिछले दिनों जब मैंने अपनी और नानी की जमीन का खसरा निकलवाया तो उसमें ओमकारसिंह का नाम दर्ज था। इसके बाद मुझे याद आया कि कुछ समय पहले ओमकार, उमेश और संतोषसिंह ने मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के
तहत कुटीर दिलाने का प्रलोभन दिया था। इसके बाद इन लोगों ने मुझे खूब शराब पिलाई और सीधे उप पंजीयक कार्यालय, सागर ले आए।
जहां एक और महिला मौजूद थी। मैं नशे में था इसलिए मैंने उनके बताए अनुसार जगह-जगह दस्तखत कर दिए। बाद में जब मुझे जमीन हड़पे जाने का पता चला तो इस महिला की पहचान हो गई। उसने कुबूला कि मैं तुलसा अहिरवार बनकर रजिस्ट्रार ऑफिस गई थी। मुझे तुम्हारी नानी का नकली आधार कार्ड दिया गया था।
नशे के आदी नाती हल्ले की भूमिका संदिग्ध, दोबारा जमीन बेची
इस मामले में नाती हल्ले की भूमिका संदिग्ध है। वह अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच चुका था। अब वह नानी की जमीन बेचना चाहता था। मुमकिन है कि वह नकली नानी और ओमकारसिंह वगैर के साथ इस पूरे षड़यंत्र में शामिल हो। दरअसल यह पूरा मामला इसलिए सामने आ गया, क्योंकि हल्ले द्वारा बेची गई जमीन पर राज बृजेंद्रसिंह ने अपना नामांतरण नहीं कराया था। जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। जमीन के लोभियों ने इस बिकी हुई जमीन की दोबारा रजिस्ट्री कराते हुए अपने पक्ष में नामांतरण करा लिया। बहरहाल कलेक्टर ने इस मामले की जांच के निर्देश एसडीएम सागर अदिति यादव को दिए हैं। शिकायतकर्ता एसपी ऑफिस भी गए थे,इसलिए पुलिस ने भी जांच का आश्वासन दिया है।
13/08/2024



