खबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़

शाहपुर कांड को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष का अजब-गजब ज्ञापन

.      sagarvani.com9425172417

सागर। गुजरे 4 अगस्त के जिले के शाहपुर कस्बे में शिवलिंग निर्माण के वक्त ढही एक जर्जर दीवार के मलबे में दबने से 9  बच्चों की मौत और 2 बच्चे घायल हो गए थे। घटनाक्रम के चार दिन बाद बहुजन समाज पार्टी ने इस मामले में शाहपुर नगर परिषद को 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया है। जिसमें कुछ मांगें ऐसी हैं जो इन मृत बच्चों के नाम पर राजनीतिक रोटियां तो ठीक परांठे सेंकने की जुगत ज्यादा समझ आ रही हैं। जैसे एक मांग ये की गई है कि इन 9 बच्चों के नाम से स्मारक बनवाया जाए। उनके मां-बाप में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए। एक ओर जहां जिला अस्पताल, स्पेश्यिलिस्ट डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर बसपा ने यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फुल टाइम दो स्पेश्यिलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की मांग की है। जानकारी के अनुसार बसपा के जिलाध्यक्ष भगवतीप्रसाद जाटव, बुधवार को शाहपुर पहुंचे थे। उनके अन्य मांगों में परिजन को 40 -40 लाख रु. की आर्थिक देना भी शामिल है। वे बोले कि स्थानीय सामुदायिक भवन पर गुंडा तत्वों का कब्जा है, उसे मुक्त कराया जाए। शाहपुर के प्रत्येक सरकारी कार्यालय में कर्मचारी-अधिकारी की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालों में मूरतसिंह यादव, मुन्नालाल बौद्ध, मुन्नालाल ठेकेदार, शुभम बौद्ध, आनंद जाटव, विजय जाटव, संजीव अहिरवार समेत अन्य कार्यकर्ता-पदाधिकारी मौजूद थे।

 08/08/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!