ब्रेकिंग न्यूज़

भाग्योदय धर्मार्थ तीर्थ के भूमिगत ट्रस्टी और पूर्व पुलिस अधिकारी की चिट्ठियां !

भाग्योदय धर्मार्थ ट्रस्ट के पॉवरफुल पदाधिकारी हुए भूमिगत! खजुराहो की तैयारी में लगा रहे जोर,डॉ. रेखा जैन ने यूपी पुलिस समेत अन्य दो के खिलाफ डीजीपी और महिला आयोग को लिखी चिट्ठी

sagarvani.com9425172417

सागर। भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र में निर्यापक 108 मुनिश्री सुधासागर महाराज का चौमासा आरंभ हो चुका है। देश-दुनिया से इस आयोजन में शामिल होने जैन समुदाय के लोग उमड़ना शुरु हो गए हैं। दूसरी ओर इस चौमासा से यहां के धर्मार्थ ट्रस्ट के स्वयंभू पॉवरफुल पदाधिकारी दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि समुदाय से जुुड़े सोशल मीडिया ग्रुप्स में उन्हेंं मुनिश्री के निर्देशानुसार भूमिगत मान लिया गया है। जबकि अंदरखाने की खबर ये है कि ये लोग खजुराहो में चंद दिनों बाद होने वाले आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के चौमासे को भव्य और विराट स्वरूप देने की तैयारियों में जुटे हैं। जिसको लेकर हाल ही में भोपाल के एक पांच सितारा होटल में इन सभी की मीटिंग भी हो चुकी है। इधर भाग्योदय तीर्थ अस्पताल, केंद्रीय जेल सागर के हथकरघा समेत अन्य सामाजिक प्रकल्पों में सक्रिय पूर्व पुलिस अधिकारी डॉ. रेखा जैन का के पत्र  इन्हीं सोशल मीडिया ग्रुप्स में चर्चा का विषय बना हुए हैं। ये पत्र उन्होंने यूपी पुलिस के खिलाफ वहां के डीजीपी और राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखे हैं।

स्वयंभू श्रेष्ठि, श्रीमंत,भामाशाह लामबंद! समाज को बांटने की चाल

निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी महाराज ने भाग्योदय तीर्थ में अपने चौमासे की घोषणा से पहले ही यहां के कतिपय ट्रस्टियों को चेता दिया था कि वह उनके आगमन के पहले अंडरग्राउंड (भूमिगत) हो जाएं। चर्चा है कि इन लोगों ने स्वयं के सही होने की स्थिति में साहसपूर्वक अपना पक्ष रखने के बजाए गायब होने में ही भलाई समझी। चर्चा है कि ये स्वयंभू समाज श्रेष्ठि, श्रीमंत और भामाशाह अब खजुराहो में आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज के चार्तुमास की तैयारियों में जुट गए हैं। इनके द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप्स में समाजजन से अधिक से अधिक संख्या में खजुराहो पहुंचने की अपील भी की जा रही है। समुदाय की धार्मिक गतिविधियों को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले समाजजनों का कहना है कि यह श्री समयसागर जी महाराज के प्रति अनुराग और श्रद्धा कम, सागर के चौमासे की भव्यता को कमतर करने का षडयंत्र ज्यादा है। इसके लिए पिछले दिनों भोपाल के एक पांच सितारा होटल में इन सभी स्वयंभुओं की एक मीटिंग भी हो चुकी है। समाजजनों का कहना है कि यह सारा प्रपंच एक बार फिर सागर के जैन समाज को मंदिर-दर-मंदिर अलग करने की साजिश है। कतिपय लोग यह नहीं चाहते थे कि महाराजजी और मंदिरों के नाम पर बंटा समाज एक हो जाए।

डॉ. जैन ने जान का खतरा बताया, यूपी के डीजीपी को लिखा पत्र

सोशल मीडिया ग्रुप्स के इनपुट्स के अनुसार, मप्र पुलिस की पूर्व अधिकारी डॉ. रेखा जैन के दो पत्र वायरल हैं। इनमें से पहला पत्र, उत्तरप्रदेश के डीजीपी को लिखा गया है। इसमें डॉ. जैन ने कतिपय लोगों से अपनी जान को खतरा बताते हुए ललितपुर पुलिस की साइबर सेल की कार्यप्रणाली पर संदेह जताया है। दूसरा पत्र उन्होंनें राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा है। यूपी के डीजीपी को लिखे पत्र में डॉ. रेखा जैन का कहना है कि थाना कोतवाली, ललितपुर, यूपी में भादवि के आईटी एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज हुआ। इसी मामले में हाल ही में एक वीडियो व कुछ लिखित मैसेज समुदाय के सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हुए। जिस पर हुई टीका-टिप्पणी के बाद उन्होंने यह शिकायतें यूपी के डीजीपी और राष्टï्रीय महिला आयोग से की है। इस मामले में सागरवाणी डॉट कॉम ने ब्रह्मचारिणी डॉ. रेखा जैन से इस विषय उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क का प्रयास किया तो उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ।

26/07/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!