ब्रेकिंग न्यूज़
श्रावण मास: यहां भोलेनाथ के मंदिर को पितृ वृक्ष पीपल ने अपने में समाहित कर लिया है
देवरी के केसली ब्लॉक के महका गांव में स्थित है यह ईश्वर और प्रकृति के संगम कराता मंदिर

sagarvani.com9425172417
सागर। श्रावण मास में अगर भगवान भोलेनाथ के दर्शन एक अलग ही तरह के बने मंदिर में हो जाएं तो कैसा हो !
ज्यादा लिखने के बजाए नीचे कुछ वीडियो अपलोड हैं। उन्हें देखेंगे तो समझ आ जाएगा कि सनातन और प्रकृति के कितना प्रगाढ़ संबंध है।
यह वीडियो देवरी के केसली ब्लॉक के महका गांव के एक मंदिर के हैं। जिसे पुराणों पितृ वृक्ष माने जाने वाले पीपल स्वयं में समाहित किए हुए हैं।
22/07/2024



