एक्शन में आया प्रशासन, तत्काल किया महिला की जमीन का सीमांकन
कलेक्टोरेट में आत्मदाह की नीयत से उड़ेल लिया था घासलेट

sagarvani.com9425172417
सागर। कलेक्ट्रेट में मंगलवार दोपहर एक महिला ने खुद पर केरोसिन डाल लिया था। संज्ञान में आते ही कलेक्टर दीपक आर्य ने तत्काल एक्शन लिया और शाम होते – होते उसकी जमीन का सीमांकन करा दिया। महिला ने संतुष्टि जताते हुए कलेक्टर समेत जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया है।
इस महिला का नाम पुष्पा रैकवार गांव पिठोरिया थाना बांदरी है। उसका कहना था कि मेरे भतीजे पैतृक जमीन के बंटवारे में बदनीयती जता रहे थे। उन्होंने हमारे हिस्से की जमीन पर भी कब्जा कर लिया था। मैं घबरा गई थी। ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं। इसलिए जमीन हड़पे जाने का डर मन में बैठ गया। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने मुझे ये घासलेट वाली सलाह दी। लेकिन मैं अब पूर्णतः संतुष्ट हूं। मुझे मेरा हिस्सा मिल गया है। यहां बता दें कि कलेक्टर के निर्देश पर SDM खुरई व स्थानीय तहसीलदार देर शाम पिठोरिया गांव पहुंचे और टीएसएम से चंद मिनट में सीमांकन करा दिया। उन्होंने बताया कि उक्त सीमांकन रिपोर्ट दोनों पक्षों के खसरे में दर्ज की जा रही है। सुनवाई के बाद अचानक घासलेट उड़ेल लिया था पुष्पा रैकवार बांदरी थाना के पिठोरिया गांव की है। दोपहर 1.30 बजे बेटे रानेश रैकवार के साथ कलेक्ट्रेट आई। आवक जावक शाखा में आवेदन दे दिया। कुछ देर कार्यालय के मुख्य गेट पर बैठे रहने के बाद बैग से केरोसिन की बोतल निकाली और खुद पर उड़ेलना शुरू कर दिया। बेटे ने देखा तो बोतल छीन ली। पुलिस कर्मी भी आ गया। इसके बाद तहसीलदार ने शिकायत सुनी। पुष्पा रैकवार ने बताया कि गांव में 8 एकड़ जमीन है। इस पर जितेंद्र रैकवार, लोकेंद्र सिंह राजपूत और सीता रैकवार कब्जा कर रहे हैं। सभी उनके ही गांव के हैं। 16 जून की रात हमारी जमीन जोत ली है। गुंडे बुलाकर धमकाया।
03/07/2024



