ब्रेकिंग न्यूज़

बरोदिया नौनागिर का तथाकथित पीड़ित बना रहा था पुलिस अधिकारी का वीडियो

मोबाइल चेक किया तो मिले अवैध हथियारों के वीडियो और फोटोग्राफ,पहले भी कर चुके हैं एक मंत्री का वीडियो रिकॉर्ड

sagarvani.com9425172417

सागर। बरोदिया नौनागिर हत्याकांड और एक्सीडेंटल मौत के मामले को एक महीना हो गया है। पुलिस इस मामले में लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गांव में पुलिस चौकी भी बन गई है ताकि ऐसे हालात दोबारा निर्मित नहीं हों। इस सब के बावजूद कतिपय लोग पुलिस-प्रशासन के लिए नई-नई परेशानियों में उलझाने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मृतका अंजना के भाई विष्णु अहिरवार का है। आपराधिक प्रवृत्ति का यह युवक, भीम आर्मी के कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच था। ये लोग नौनागिर हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने गए थे। तभी विष्णु ने चोरी छिपे अधिकारी द्वारा की जा रही बातचीत का वीडियो बनाना शुरु कर दिया। कुछ समय बाद अधिकारी नजर पड़ी तो उन्होंने विष्णु को फटकार लगाई और कहा कि किसी सरकारी या गैर सरकारी व्यक्ति का वीडियो बगैर उसकी जानकारी के बनाना जुर्म है। कक्ष में मौजूद एक एसआई ने तुरंत विष्णु का मोबाइल चेक किया तो अधिकारी का शक सही निकला। विष्णु उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। अन्य फोल्डर खोले तो उनमें अवैध हथियारों के फोटो व वीडियो मिले। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने यह मोबाइल सेट जब्त कर जांच में ले लिया। अधिकारी के अनुसार एफएसएल जांच के जरिए इस मोबाइल के पुराने डाटा को कवर किया जाएगा ताकि अन्य अपराधों की जानकारी मिल सके।

एक मंत्री से बातचीत के बहाने चोरी छिपे रिकॉर्डिंग कर चुके हैं

विष्णु और साथियों द्वारा चोरी छिपे किसी भी व्यक्ति या समूह की वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेना पुरानी आदत है। बीते साल विष्णु के भाई लालू की हत्या के पहले उसने भी स्वयं का एक वीडियो गांव के किसी व्यक्ति के पैर छू कर माफी मांगते बनवाया था। बताया जाता है कि यह माफी मोटर चोरी से जुड़े किसी मामले में मांगी जा रही थी। चंद माह बाद जब लालू की हत्या हो गई तो यही वीडियो उसके परिजन द्वारा  गांव के कतिपय लोगों को दबंग, अत्याचारी साबित करने वायरल किया गया। इन लोगों ने आगे फिर यही हरकत दोहराई। विष्णु और उसकी बहन अंजना व कुछ अन्य लोग  तत्कालीन सरकार के एक मंत्री के कार्यालय में लालू की हत्या को लेकर कठोर कार्रवाई समेत अन्य मुद्दों पर बात करने पहुंचे थे। यहां भी प्री- प्लान्ड तरीके से विष्णु ने मंत्री से हुई बातचीत का चोरी-छिपे वीडियो बना लिया। हाल ही में जब विष्णु के साथी और आपराधिक प्रवृत्ति के युवक राजेंद्र अहिरवार की हत्या और अंजना की एक्सीडेंटल मौत हुई तो इन लोगों ने इस वीडियो का उपयोग किया।उन्होंने यह वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह तक पहुंचा दिया। सिंह ने वीडियो वायरल किया भी लेकिन उसमें मंत्री ने ऐसी कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही थी, जिसको लेकर कुछ बवाल खड़ा किया जा सके। नतीजतन विष्णु वगैरह को इस वीडियो से कोई लाभ नहीं मिला।

हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार  

हत्या और हत्या के प्रयास के मामले को महीना भर गुजर चुका है। खुरई देहात थाने के अनुसार इन दोनों प्रकरणों में अब कोई गिरफ्तारी बाकी नहीं है। राजेंद्र अहिरवार की हत्या के मामले में आखिरी आरोपी इसरहील और पप्पू रजक पर जानलेवा हमला करने के प्रमुख आरोपी आमिर सोहेल खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। माना जा रहा है कि पुलिस बहुत जल्द हत्या, हत्या के प्रयास और शव वाहन से गिरने पर हुई अंजना की मौत के मामले में चालान पेश कर सकती है।                      25/06/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!