फाइव स्टार होटल खुल रही है सागर में, केवल विशुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा
अगले साल हो जाएगी ओपन, शहर के लिविंग स्टैंडर्ड में होगा इजाफा

देश की पहली फाइव स्टार होटल जो सागर में केवल शाकाहारी भोजन परोसेगी।
sagarvani.com9425172417
सागर। शहर के लिविंग स्टैंडर्ड में एक और नया सोपान जुडने जा रहा है। शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग काॅलेज के बाजू में, बहेरिया तिराहा रोड पर सागर की पहली 5-स्टार होटल शुरु होने जा रही है।
स्वीडन बेस्ड होटल चेन रेडिसन के नाम से यह 100 कमरों की होटल शुरु होगी। शहर के युवा बिजनेसमैन शौर्य अग्रवाल और उनके पिता शरद अग्रवाल, सिविल लाइंस ने हाल ही में रेडिसन से नई दिल्ली में ऑफिशियल टाइ-अप किया है।
उन्होंने बताया कि सागरवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि इस होटल चेन ने यहां अपना पहला और देश का दूसरा विशुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट स्थापित करने का करार किया है। माना जा रहा है कि सागर जिले में जैन समुदाय की बाहुल्यता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शौर्य के अनुसार यह होटल अगले साल 2025 की पहली तिमाही में ओपन हो जाएगा। सागर ग्रुप्स ऑफ होटल्स के मैनेजिंग पार्टनर शौर्य के अनुसार सागर के अलावा उज्जैन शहर में भी पूर्णतः वेज रेस्टोरेंट सहित होटल निर्माणाधीन है। वहां यह निर्णय उज्जैन के धार्मिक नगरी होने के कारण लिया गया है।
शहर के अनुसार रूम का किराया तय होता है शौर्य ने बताया कि फाइव स्टार होटल्स के रूम समेत अन्य सुविधाओं का किराया संबंधित शहर की केटेगरी के हिसाब से होता है। सागर में ओपन होने जा रहे इस होटल के रूम का प्रतिदिन का औसतन किराया 4 हजार रु से 7 हजार रुपए रहेगा। जबकि मैरिज गार्डन का पैकेज औसतन 12 लाख के आसपास रहेगा।
शौर्य के अनुसार रेडिसन के मप्र में भोपाल और इंदौर में पूर्व से होटल हैं। जबकि उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और सागर में निर्माणाधीन हैं।
टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट के अलावा वकील-डाॅक्टर्स उपलब्ध रहेंगे शौर्य के अनुसार रेडिसन एक ऐसा होटल चेन समूह है जो अंतराष्टीय मानकों के अनुसार स्टार रेटिंग को फाॅलो करता है। यहां ठहरने वाले लोगों के लिए अन्य सामान्य होटल्स से हटकर इन हाउस बेकरी, स्पा, स्वीमिंग पूल, जिम समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी। 7 एकड भू-भाग में बन रही इस होटल को 5 मंजिला बनाया जा रहा है।जिसके अलग-अलग फ्लोर तक पहुंचने के लिए 5 लिफ्ट इंस्टाॅल्ड रहेंगी। होटल में ठहरने वाले मेहमानों के लिए प्रबंधन की ओर से आपातकाल में डाॅक्टर और एडव्होकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
21/06/2024



