खबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़

कुलपति जी, पेपर लीक हुआ तो आप जिम्मेदार रहेंगी

परीक्षा केन्द्र में बगैर अनुमति घुसने पर भड़के एमबीए डिपार्ट. के प्रोफेसर और सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉ.भागवत

सागर। अगर कल को कोई परीक्षा में गड़बड़ी या पेपर्स लीक होने जैसे आरोप लगते हैं तो उसके लिए “कुलपति जी” आप जिम्मेदार  रहेंगी। इस आशय की चेतावनी डॉ. हरीसिंह गौर  केन्द्रीय विवि के  MBA विभाग के प्रो. श्री भागवत ने दी है। दो दिन पहले गुरुवार को महर्षि कणाद भवन में चल रहे दोपहर 2 से शाम 5 बजे की पारी में वह बतौर सेंटर सुपरिटेन्डेन्ट  परीक्षाएं करा रहे थे। तभी कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता उनके अधीनस्थों ने सेन्टर में धड़धड़ाते हुए प्रवेश किया। डॉ. भागवत ने इसे परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता के लिए ठीक नहीं माना है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुलपति तो फिर भी ठीक हैं। उनके साथ चलने वाले क्लर्क स्तर के विवि कर्मी भी परीक्षा हॉल में बगैर परमिशन घुस आए। और फोटोग्राफी करने लगे। यह सब विश्वविद्यालय की गौरवशाली और पारदर्शितापूर्ण परीक्षा व्यवस्था को दूषित करने जैसा है। उक्त घटनाक्रम से व्यथित डॉ. भागवत ने तत्काल प्रभारी परीक्षा नियंत्रक और डिप्टी रजिस्ट्रार सुरेंद्र पी. गाडेवार के समक्ष लिखित आपत्ति जताते हुए जवाब मांगा। लेकिन उन्होंने यह पत्र रिसीव करने से इनकार कर दिया।

यहां बता दें कि कुलपति प्रो. गुप्ता इसी तरह बगैर सूचना के पिछले NTA ( नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी) द्वारा आयोजित विवि प्रवेश परीक्षा में घुस गईं थी। तब NTA से जुड़े अफसरों ने मौके पर ही आपत्ति ली थी।

सीयूटी एग्जाम के दौरान अभ्यर्थी के क्वेश्चन/ आंसर बुक का मुआयना करती कुलपति प्रो. गुप्ता

उड़नदस्ता दल  भी सूचना देकर प्रवेश करता है

विवि सूत्रों के अनुसार प्रो. भागवत कुलपति के सीधे परीक्षा हाल में पहुंचकर और उनके कतिपय अधीनस्थों द्वारा फोटो खींचने की घटना को बिल्कुल भी सामान्य नहीं मान रहे हैं।  कुलपति, विवि की सर्वोच्च पदाधिकारी हैं। इसके बावजूद उनका ये व्यवहार बिलकुल भी ठीक नहीं है।  जानकारी के अनुसार उन्होंने कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को एग्जाम को-ऑर्डिनेटर डॉ. रत्नेश दास के जरिए 18 जून तक का अल्टीमेटम दिया है कि वे अपनी सफाई पेश करें। चर्चाओं के अनुसार जिस समय कुलपति ने इस सेंटर का विजिट किया। उसी दौरान ABVP के कार्यकर्ता किसी मामले में मेन ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। मुमकिन था कि ये लोग कुलपति के  पीछे – पीछे एग्जाम सेन्टर में भी प्रवेश कर जाते।

15/06/2024

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!