मकरोनिया में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी में मकान की जगह बना रहे दुकान
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दुकानों के निर्माण पर नगर पालिका नहीं कर रही कार्रवाई

सागर। मप्र हाउसिंग बोर्ड की मकरोनिया स्थित कॉलोनी दीनदयाल नगर में कतिपय लोग आवासीय प्लाटों पर कॉमर्सियल दुकानें बना रहे हैं। जिस पर मकरोनिया नगर पालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह शिकायत दीनदयाल नगर के अधिकृत दुकान संचालकों समेत रहवासियों ने कलेक्टर सागर से की है। शिकायत के अनुसार पवन जैन मेडिकल स्टोर्स वालों द्वारा यहां के आवासीय प्लाट पर एक साथ दस दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। इन दुकानों के संबंध में पवन जैन ने मप्र हाउसिंग बोर्ड से कोई अनुमति नहीं ली है। मकरोनिया नगर पालिका से नक्शा पास नहीं हुआ है। इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड व मकरोनिया नपा से पूर्व मेें भी शिकायत की थी। लेकिन मकरोनिया नपा ने अब तक निर्माण बंद नहीं कराया है। शिकायत करने वालों में छोटू सेन, संतोष इलेक्ट्रिीशियन, मनीष उपाध्याय, हेमंत उपाध्याय, दीपक कुमार जैन, संजीव स्वर्णकार आदि शामिल हैं।
सांसद प्रतिनिधि ने भी की शिकायत, कार्रवाई नहीं हुई
दुकानों के निर्माण के संबंध में सांसद प्रतिनिधि मनोज राय ने मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ को विगत 25 अगस्त को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 में वर्ल्ड स्टील दुकान वाले द्वारा सरकारी जमीन पर निर्माण करने, मेन रोड पर अशोक छबलानी द्वारा बगैर नियम के अवैध कॉमर्सियल बिल्डिंग का निर्माण, दीनदयाल नगर में केंद्रीय विद्यालय के सामने आवासीय प्लाट पर दुकानों का निर्माण करने की शिकायत की थी। मनोज का कहना है कि उक्त शिकायत को किए 10 दिन हो गए हैं। लेकिन अब तक मकरोनिया नपा ने कोई कार्रवाई नहीं की। मप्र हाउसिंग बोर्ड ने जरूर संबंधितों को नोटिस जारी किए थे लेकिन इन दुकानों का निर्माण अब तक नहीं रुका है।



