ब्रेकिंग न्यूज़

आज से आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म, जनप्रतिनिधि खोल सकेंगे घोषणाओं का पिटारा!

जनसुनवाई, नई राशन पर्ची, सरकारी मदद के खुल जाएंगे रास्ते

सागर। गुरुवार से आदर्श आचार संहिता खत्म होने जा रही है। अब शहर में 144 धारा नहीं रहेगी और न ही सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजा के लिए प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी। कर्मचारियों के अवकाश पर से भी रोक हट जाएगी। बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व पूर्ण हो गया है। राज्य में 82 दिन से लगी आचार संहिता  भी हटा ली जाएगी।

सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, राशन आदि के मामलों पर बात होगी

सीएम हेल्पलाइन, महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई शुरू कर दी जाएगी। साथ ही, नए राशन कार्ड बनाने का काम शुरु होगा और नई पेंशन स्कीम भी शुरू होगी। गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते 82 दिनों से प्रदेश में आचार संहिता लागू किया गया था। यहां बता दें कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुछ नियम बनाए जाते हैं। इन नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सभी पार्टियों, नेताओं और सरकारों को इन नियमों का खासतौर पर पालन करना होता है।

परीक्षा, नियुक्ति, तबादला, नीलामी आदि से हटेगा प्रतिबंध

– नई भर्ती और नई परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है।

– शराब ठेकों और तेंदु के पत्तों की नीलामी आदि की जा सकती है।

– आचार संहिता हटने के बाद विज्ञापन, होर्डिंग और पोस्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

– सरकारी योजनाओं की घोषणा, शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जा सकता है।

– जनसभाओं पर लगी रोक हट जाएगी, सरकार अधिकारियों का तबादला कर सकती है।

– सरकारें अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर सकेगी।

– मंत्री समेत अन्य पात्र जनप्रतिनिधि शासकीय वाहन व अन्य सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे।

05/06/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!