बरोदिया नोनागिर : भीम आर्मी चीफ रावण ने दिया सीबीआई जांच का अल्टीमेटम
बोले, 21 जून से कजलीवन मैदान में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे

सागर । खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव में शनिवार को भीम आर्मी के प्रमुख नेता चंद्रशेखर रावण पहुंचे यहां उन्होंने घोषणा की, कि अगर सरकार ने इस कांड की सीबीआई जांच नही कराई तो मैं 21 जून से कजलीवन मैदान मेंअनिश्चितकालीन धरना दूंगा।
जिसमें देश भर के अजा वर्ग को शामिल कराऊंगा। इससे पहले उन्होंने अपने भाषण में हिस्ट्रीशीटर इमरान, जिसे पुलिस ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था, उसे मासूम बताया। उन्होंने कहा कि इमरान अंजना, राजेंद्र अहिरवार की मदद कर रहा था इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रावण अपने भाषण के पहले मृतक अंजना और राजेंद्र अहिरवार के घर गए। परिजनों को सांत्वना दी। लेकिन अजा-जजा और ओबीसी के दमन की बात करने वाले चंद्रशेखर इस घटनाक्रम के एक अन्य पीड़ित पप्पू रजक के घर नहीं गए। यहां बता दें कि रजक समाज को मप्र के कई जिलों में रजक समाज अजा वर्ग में शामिल है।
1- घटना की सीबीआई जांच की घोषणा की जाए अन्यथा 21 जून से अनिश्चितकालीन धरना होगा सागर कजलीवन मैदान में। पहले खुद बैठूंगा फिर देश भर से लोगों को बुलाऊंगा।
2- पीड़ित परिवारों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए, सरकारी नौकरी भी दी जाए।
3- पीड़ित परिवार को बंदूक का लायसेंस दिया जाए
4- पीड़ित परिवारों को जिला मुख्यालय पर आवास के लिए प्लाट दिए जाएं
-मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वे कम से कम पीड़ित परिवार से आंख मिलाने की हिम्मत करके मिलने आए।
– यह भी कहा कि हम संविधान पर विश्वास करने वाले लोग जिस दिन संविधान का लिहाज छोड़ देंगे तो उनको समझा देंगे।



