राहुल गांधी ने की मृत युवती के भाई से बात
जीतू पटवारी ने कराई बात, राहुल ने पीड़ित परिवार को दिया पूरी मदद का आश्वासन

सागर वाणी डॉट कॉम। 9425172417
सागर। बरोदिया नोनागिर मामले में मृतका अंजना अहिरवार के भाई से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बात की। उनकी बात प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने मोबाइल का माइक ऑन करा कर आई। गांधी ने मृतका के भाई विष्णु से कहा कि आप सारा मामला जीतू ( पटवारी) को नोट करा दें। कांग्रेस आपके साथ है। वीडियों देखें और जाने कि राहुल गांधी क्या बोले।
पटवारी ने प्रदेश सरकार को असंवेदनशील बताया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूरे ही मामले में पुलिस और प्रशासन की पक्षपातपूर्ण तथा असंवेदनशील कार्यवाही पर रोष जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राज में प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीब और कमजोर वर्ग सुरक्षित नहीं है। देश में लगातार सामने आ रहे अनुसूचित जाति गरीब और कमजोर वर्गों के साथ अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही इन हत्याओ की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की। जीतू पटवारी व मुकेश नायक ने पीड़ित परिवारों को भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें न्याय और सुरक्षा मिलने तक वे और कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्रीद्वय सुरेंद्र चौधरी, प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक देवरी सुनील जैन, पूर्व विधायक बंडा तरवर सिंह, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, पीसीसी के सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, पूर्व जिला शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी, नीरज शर्मा, अमित रामजी दुबे, अभिषेक गौर, चक्रेश सिंघई, महेश जाटव, आनंद हैला समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
27/05/2024



