बरोदिया नोनागिर: मीडिया के सवाल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय दूसरे पक्ष से मिलने पहुंचे
शव वाहन से कूदी युवती अंजना के अंतिम संस्कार में शामिल होने गांव पहुंचे थे पूर्व मुख्यमंत्री

sagarvani.com 9425172417
सागर। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह खुरई तहसील के बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे। वे यहां युवती अंजना अहिरवार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। रविवार को यह युवती उस समय खुरई में शव वाहन से कूद गई थी। जब वह अपने रिश्ते के एक चाचा राजेंद्र अहिरवार का पोस्टमार्टम कराकर लौट रही थी। इस युवती के भाई की पिछले साल हत्या हो गई थी। तब भी सिंह उसे सांत्वना देने आए थे और राखी बंधवाई थी। इसी नाते वह एक बार फिर बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे।
तेवर कुछ नरम रहे, दूसरे पक्ष के घर भी गए
पिछली दफा के मुकाबले दिग्गी राजा के तेवर कुछ नरम रहे। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि पिछली हत्या के मामले में आरोपियों को अब तक जमानत नहीं मिली है। इससे पहले उन्होंने कहा कि सरकार एससी-एसटी की रक्षा करने में नाकाम है। बोले, मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि जिला प्रशासन में बदलाव किया जाए। सागरवाणी ने पूर्व सीएम से सवाल किया कि समरसता की बात करने वाली कांग्रेस इन घटनाक्रमों की वास्तविकता जानने के लिए आप (दिग्विजयसिंह) गांव वालों से बात क्यों नहीं करते। जवाब में बोले, मैं तैयार हूं। इसके बाद वे मृतक राजेंद्र अहिरवार से विवाद में घायल पप्पू रजक के घर गए। लेकिन उन्हें घर पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला। वे परिवार की एक बच्ची से भोपाल के अस्पताल में मौजूद परिजन का मोबाइल नंबर ले आए। सिंह ने कहा कि मैं, भोपाल जाऊंगा और दूसरे पक्ष की भी बात सुनूंगा।इस अवसर पर सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, अशोकनगर प्रभारी,सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित अमित राम जी दुबे,सिंटू कटारे, महेश जाटव,रामकुमार पचौरी, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, राकेश राय,बाबू सिंह लोधी,अशरफ खान,चैतन्य कृष्ण पांडे,हाजी मुन्ना चौधरी, हरविंदर चावला,अशफाक सैयद, साकिर खान,बी.डी पटेल,कपिल कुमार,उमाकांत पारासर सहित अनेकों कांग्रेसजन व ग्रामीण मौजूद रहे।
27/05/2024



