चर्चितब्रेकिंग न्यूज़

महाराणा की प्रतिमा के भुगतान के बारे में नगर निगम आयुक्त झूठ बोल रहे हैं : पूर्व सांसद राजबहादुर

महापौर बोलीं, मूर्ति स्थापना में निगम प्रशासन ने अड़ंगा लगाया तो ऊपर तक जाऊंगी, क्षत्रिय महासभा ने महापौर संगीता तिवारी को सौंपा ज्ञापन।

sagarvani.com9425172417

सागर। शूरवीर महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना नगर निगम स्टेडियम के बाहर की जाए और स्टेडियम का नामकरण महाराणा के नाम पर किया जाए। इस आशय का एक ज्ञापन क्षत्रिय महासभा सागर के अध्यक्ष लखनसिंह बामोरा ने महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी को दिया। जवाब में महापौर तिवारी ने कहा कि अनन्य स्वतंत्रता भक्त शूरवीर महाराणा प्रताप हम सभी के आराध्य हैं। उनके सम्मान में प्रस्तावित उक्त स्थान व नाम मंजूर करने में कोई आपत्ति नहीं है। क्योंकि ये ऐसा स्थान है। जहां खेल गतिविधियों में शामिल युवा एकत्र होते हैं। अपने लक्ष्य के लिए संकल्प- प्रतिज्ञ होने की आवश्यकता होती है। पास में शासकीय कन्या उत्कृष्टता महाविद्यालय, शासकीय एक्सीलेन्स स्कूल, सीएम राइज स्कूल, जैन हायर सेकेंडरी स्कूल व आदर्श संगीत महाविद्यालय भी है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों में यह प्रतिमा देशप्रेम, शौर्य, पराक्रम और संघर्षशील रहने की भावना विकसित करेगी। अतएव शीघ्र ही इस विषय पर  MIC की बैठक आहूत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मीडिया से चर्चा में महापौर ने कहा कि यदि इस मामले में नगर निगम कमिश्नर ने किसी तरह की अडंगेबाजी की तो उनके संबंध में शासन स्तर पर शिकायत करेंगे।

इससे पहले इसी विषय पर बात करने हुए पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि, मैं 25 वर्ष तक ननि का पार्षद- अध्यक्ष रहा हूं।अगर कमिश्नर ये बोल रहे हैं कि प्रतिमा बन जाने के बाद पेमेंट किया जाता है तो वे झूठ बोल रहे हैं। नियमानुसार मूर्तिकार को क्ले मॉडल तैयार करने 25 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाता है। शेष राशि मूर्ति कम्पलीट होने पर दी जाती है। ऐसा प्रतीत होता है कि कमिश्नर किसी के इशारे पर भुगतान रोक रहे हैं। वहीं क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बामोरा ने कहा कि 29 मई को महाराणा जी की जयंती है। हम लोग चाहते हैं कि इस तारीख तक प्रतिमा उपरोक्त स्थान पर स्थापित हो जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए ननि कमिश्नर जिम्मेदार होंगे। हम उनकी सदबुद्धि के लिए नगर निगम ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। ज्ञापन देने वालों भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जाहरसिंह, बंडा से शिवराजसिंह छापरी, छोटे ठाकुर सहावन, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर समेत बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के सदस्य- पदाधिकारी मौजूद थे।

12/04/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!