ब्रेकिंग न्यूज़

अव्यवस्थाओं की शिकायतों के बीच मंत्री- विधायक पहुंचे नए बस स्टैंड

आचार संहिता हटने के बादऑटो यूनियन, बस एसोसिएशन, सिटी बस संचालकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करेंगें, संयुक्त बड़ी बैठकः मंत्री राजपूत

sagarvani.com9425172417

सागर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को सागर विधायक शैलेंद्र जैन बस एसोसिएशन के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आरटीओ कार्यालय के पास बने नवनिर्मित बस स्टैंड क्र. 01 तथा भोपाल रोड स्थित बस स्टैंड क्र. 02 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री  ने यात्रियों से चर्चा की जहां साफ सफाई की व्यवस्थाओं से प्रसन्न यात्रियों ने बस स्टैंड की सुविधाओं को लेकर कहा कि साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं बस स्टैंड पर बहुत अच्छी है, मंत्री  राजपूत ने कहा कि बस स्टैंड में जल्दी ही वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने टिकट काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी तथा उद्घोषक कक्ष में पहुंचकर घोषणा करते हुए यात्रियों को जानकारी दी।

साथ ही मंत्री राजपूत कहा कि टिकट काउंटर की दिशा बदली जाएगी। बस जहां खड़ी की जा रही है वहां बरसात के समय जल भराव की संभावना है, अतः जल्द ही कंक्रीट व सीमेंट से स्थान पर सुधार कार्य कराया जाएगा, ताकि बारिश के समय जल भराव जैसी स्थिति न हो। मंत्री राजपूत ने कहा कि हमारा दायित्व है कि शहरवासियों के लिए अच्छे से अच्छी व्यवस्था की जाये, जिसको लेकर महानगरों की तर्ज प्रीपेड ऑटो स्टैंड पार्किंग को लेकर अच्छे से अच्छी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही बस स्टैंड पर महानगरों की तर्ज पर महिला यात्रियों के लिए अलग से प्रतीक्षालय तथा अन्य सुविधा होगी। मंत्री श्री राजपूत ने बस मालिकों की मांग पर कहा कि बहुत जल्द बस मालिकों को ऑफिस के संचालन हेतु भूमि लीज पर आवंटित करने की कार्रवाई की जाएगी, आचार संहिता हटने के बाद बस ऑपरेटर, सिटी बस संचालकों, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण जल्द ही किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,पार्षद रूपेश यादव सभापति यातायात परिवहन, पार्षद विनोद तिवारी, संजू दुबे पार्षद, पार्षद मनोज चौरसिया, पार्षद धर्मेन्द्र खटीक, शैलेष केशरवानी पार्षद, पार्षद गुड्डा खटीक, पार्षद पराग जैन, भाजपा महामंत्री देवेंद्र पप्पू फुसकेले, मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, अनिल श्रीवास्तव, प्रासुक जैन, अंकू चौरसिया,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, बस एसोसिएशन से संतोष पांडेय, अतुल दुबे, अशोक श्रीवास्तव, छुट्टन तिवारी, राजेंद्रसिंह बरकोटी, जयकुमार जैन सहित अजय तिवारी, समीर कुरैशी, सुधीर गुरहा, सुमित यादव, पुरुषोत्तम चौरसिया सहित शहर के गणमान्य नागरिक निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

14/05/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!