चर्चितब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटमैन इंटरनेशनल स्कूल और आकाश इंस्टीट्यूट मिलकर कराएंगे IIT-JEE और NEET की तैयारी

sagarvani.com9425172417

सागर। शहर की नामचीन ग्रेटमैन इंटरनेशनल स्कूल और ख्यात कोचिंग संस्थान, आकाश इंस्टीट्यूट के बीच एक टाय-अप हुआ है। जो IIT-JEE या NEET सरीखी इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कक्षा 11 वीं व 12 वीं के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। स्कूल के डायरेक्टर नीरज केशरवानी ने बताया कि इस टायअप के तहत आकाश इंस्टीट्यूट के टीचर्स-ट्यूटर्स हमारे स्कूल में आकर IIT-JEE या NEET की अलग से क्लासेस लेंगे। यह कक्षाएं, 11वीं व 12 वीं की क्लासेस के बाद सुबह करीब 11.40बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी। यह व्यवस्था उन बच्चों के लिए बहुत सुविधाजनक है, जिन्हें इन प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए पहले स्कूल और फिर कोचिंग संस्थान के लिए भाग-दौड़ करना पड़ती है। डायरेक्टर केशरवानी के अनुसार, चूंकि बच्चे सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल में रहेंगे। इसलिए उन्हें स्कूल परिसर में ही ब्रेकफास्ट और लंच उपलब्ध कराया जाएगा।

शहर से बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी

ग्रेटमैन-आकाश के इस टायअप से उन अभिभावकों को राहत मिल सकती है। जो अपने बच्चे का आसपास के किसी स्कूल में डमी एडमिशन कराकर IIT-JEE या NEET की तैयारी के लिए उसे सुदूर कोटा, इंदौर, भोपाल या जबलपुर भेज देते हैं। डायरेक्टर केशरवानी के अनुसार, अभिभावकों को अब यह सब करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें डे-बोर्डिंग फेसेलिटी के तहत न केवल कक्षा 11 वीं और 12 वीं में बेहतर स्कूली शिक्षा मिलेगी, वरन उन्हें आकाश इंस्टीट्यूट के वेल क्वालीफाइड टीचर्स से उक्त दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सप्ताह में 6 दिन मार्गदर्शन मिलेगा। डायरेक्टर केशरवानी ने स्पष्टï किया कि आकाश, यहां अपनी सेवाएं गेस्ट फेकल्टी सिस्टम के तहत नहीं, नियमित टीचर्स के रूप में देंगे। आकाश इंस्टीट्यूट टाइम-टू-टाइम टेस्ट, और डाउट क्लीयरेंस सेशन आदि उपलब्ध कराए जाते हैं। वही हमारे स्कूल के विद्यार्थियों को भी मिलेंगे।

10 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियोंं को स्कॉलरशिप सुविधा

विभिन्न स्रोतों के अनुसार किसी भी क्वालिटी कोचिंग संस्थान में एक वर्ष की कोचिंग का न्यूनतम खर्च करीब 01 लाख से 1.10 लाख रु. आता है। इसके बाद बच्चे के संबंधित शहर में रहने-खाने का खर्च, जिस स्कूल में वह डमी के रूप में पढ़ रहा है, उसकी फीस आदि जोड़कर सालाना करीब 2.5 – 3 लाख रुपए तक खर्च आता है। लेकिन ग्रेटमैन स्कूल में एडमिशन कराने से यह खर्च घटकर बहुत कम रह जाएगा। बच्चे ने अगर कक्षा 10 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तो उसे स्कॉलरशिप मिलेगी, जिससे उसकी फीस और भी कम हो जाएगी। डायरेक्टर, नीरज केशरवानी के अनुसार, हमारा यह ऑफर उन अभिभावकों के लिए बहुत अच्छा है। जो अपने बेटे-बेटियों को शहर से बाहर नहीं भेजना चाहते। उन्होंने बताया कि आकाश इंस्टीट्यूट से हुए टाइअप के अनुसार एडमिशन प्रोसेस शुरु हो गई है। स्थान सीमित हैं, इसलिए पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन दिए जाएंगे।  (इम्पैक्ट फीचर)

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!