खबरों की खबरब्रेकिंग न्यूज़

नए बस स्टैंड से ही चलेंगी बसें, प्रशासन ने बदला यात्रियों के पिक एंड ड्रॉप का रूट

विधायक शैलेंद्र जैन की पहल के बाद बस संचालकों और प्रशासन में बनी सहमति

sagarvani.com9425172417

सागर। स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड द्वारा बनाए गए न्यु आरटीओ और लेहदरा नाका बस स्टैंड से ही बसों का संचालन होगा। इस मसले पर जिला प्रशासन और बस ऑपरेटर्स के बीच का गतिरोध समाप्त हो गया है। रविवार को इस मामले में वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर दीपक आर्य, ननि कमिश्नर राजकुमार खत्री और आरटीओ संतोष शुक्ला की मौजूदगी में बस ऑपरेटर्स ने अपनी बात रखी। जिला बस आपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने कहा कि हमारी बहुत ही साधारण और जनहित से जुड़ी मांगे हैं। जिनमें सबसे पहली ये है कि न्यु आरटीओ वाले बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही वाला रूट जनहित में बदला जाए। प्रशासन द्वारा जो रूट न्यु आरटीओ- पथरिया जाट-बम्होरी तिराहा-फोरलेन रखा गया है। वह अव्यवहारिक है। दूसरी मांग ये है कि हम लोगों को बुकिंग ऑफिस खोलने के लिए जगह दी जाए। विधायक जैन ने आपरेटर्स की दोनों मांगों को व्यवहारिक बताया। जिसके बाद कलेक्टर आर्य ने रूट बदलने और बुकिंग ऑफिस के लिए जगह देने पर सहमति दे दी।

तिली गांव-तहसीली- सिविल लाइंस होकर चलेेंगी बसें

ऑपरेटर्स यूनियन की मांग के मुताबिक जिला प्रशासन ने न्यु आरटीओ बस स्टैंड के लिए पिक एंड ड्रॉप रूट बदल दिया है। नए रूट के अनुसार अब बसें, आरटीओ बस स्टैंड से रवाना होकर तिली गांव- पुरानी तहसील रोड- सिविल लाइंस-मकरोनिया चौराहा होकर चलेंगी। बस स्टैंड आते वक्त यानी लौटते समय भी बसों का यही रूट रहेगा। इस नई व्यवस्था के बाद ऑनलाइन बुकिंग या प्री-बुकिंग कराने वाले यात्रियों को सहुलियत होगी। वह सिविल लाइंस-मकरोनिया चौराहा या तिली चौराहे के आसपास से बस में सवार हो सकेंगे। लौटते समय वह इन स्थानों पर उतर सकेंगे। यूनियन के अध्यक्ष पांडे ने बताया कि प्रशासन ने हम लोगों को बुकिंग कार्यालय के लिए करीब 40-42 प्लाटों का आवंटन कर दिया है। इसके अलावा जल्द ही आरटीओ की मौजूदगी में एक बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें इस नए रूट को आधिकारिक रूप से मान्य कराया जाएगा। ताकि घटना-दुर्घटना की स्थिति में बीमा क्लेम में परेशानी नहीं आए। 

12/05/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!