तीन मढ़िया वाले मंदिर का दायरा कम होगा, मंदिर कमेटी ने बाहरी दीवार तोड़ने की शुरुआत की
तीन मढ़िया वाले मंदिर का दायरा कम होगा, मंदिर कमेटी ने बाहरी दीवार तोड़ने की शुरुआत

sagarvani.com 9425172417
सागर। झील किनारे स्थित तीन मढ़िया तिराहा स्थित मंदिर का दायरा कम किया जाएगा। इस संबंध में मंदिर प्रबंधन कमेटी और स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के बीच औपचारिक सहमति बन गई है। जिसके आधार पर कमेटी ने स्वयं ही मंदिर की बाहरी दीवार को तोड़ना शुरु कर दिया है।
अपुष्ट जानकारी के अनुसार मंदिर का कंस्ट्रक्शन एरिया चारों तरफ से औसतन एक-एक फीट कम हो जाएगा। जानकारों के अनुसार, ऐसा करने से गोपालगंज-तिली, सिविल लाइंस और तीन बत्ती की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को सहुलियत होगी।
मंदिर समिति ने सहर्ष सहमति दी है, यह अच्छा निर्णय
यह मंदिर काफी पुराना है। लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। इसके बावजूद उन्होंने ही आगे आकर इसका कंस्ट्रक्ड एरिया कम करने की सहमति दी। यह बात स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के सीईओ व कमिश्नर ननि राजकुमार खत्री ने कही। उन्होंने बताया कि बाहरी दीवार कम होने से झील और लेक व्यू बिल्डिंग की तरफ वाली सड़क की चौड़ाई में इजाफा होगा। जिससे बहुत हद तक इस एरिया में ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो जाएगी। यहां बता दें कि मुख्य पॉवर हाउस और बस स्टैंड के अलावा इस इलाके में तीन मढ़िया तीसरा ऐसा लैंडमार्क है। जो पूरे जिले में पहचान रखता है। पूर्व में इस स्थान पर तीन छोटे-छोटे मंदिर बने थे। जिसके नाम पर इस मंदिर का नाम तीन मढ़िया पड़ा।
12/05/2024



