सोमवार को बसों की हड़ताल! आपरेटर्स ने नए बस स्टैण्ड पर जाने से पहले रखी दो मांगें
450 बस की आवाजाही पड़ सकती है ठप, नागरिक होंगे परेशान

सागर। सोमवार से शहर को दूसरे शहरों-कस्बों से जोड़ने वाली बस ट्रांसपोर्ट व्यवस्था ठप पड़ सकती है। इस आशय की चेतावनी बस ऑपरेटर यूनियन ने जिला प्रशासन और नगर निगम को दी है। सागर बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने शनिवार दोपहर को पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, सोमवार से शहर के दोनों प्रमुख बस स्टैण्ड ( राज्य परिवहन और प्राइवेट) को स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बनवाए गए लेहदरा नाका व न्यु आरटीओ पर टर्मिनल पर शिफ्ट कर रहा है। हम लोग वहां जाने के लिए तैयार हैं लेकिन हमारी दो प्रमुख मांगें हैं। जिनमें से एक मूलतः जनहित से जुड़ी है। पहली मांग ये है कि मकरोनिया चौराहा और बहेरिया तिराहा से वर्तमान में आवाजाही करने वाली बसों का रूट न्यु आरटीओ बस स्टैण्ड के लिए मकरोनिया- सिविल लाइन – तिली चौराहा- किला कोठी रोड से हो। इसका फायदा लोगों को न्यु आरटीओ बस स्टैण्ड तक नहीं आने के रूप में मिलेगा। देररात को पैसेन्जर खासकर महिलाओं व बुजुर्गों को इससे सुविधा रहेगी। पाण्डे ने कहा कि कल्पना करें कि रात 11-12 बजे किसी बस से आई महिला यात्री कैसे इस बस स्टेण्ड से शहर के भीतर आवाजाही करेगी।
आपरेटर अरविन्द छुट्टन तिवारी ने कह कि हमारी दूसरी मांग बस स्टैण्ड पर हम लोगों को बुकिंग कार्यालय के लिए जगह मांगने की है। तिवारी ने कहा कि यात्रियों की सहुलियत के लिए कार्यालय होना आवश्यक है। पिछली मीटिंग में कलेक्टर-ननि कमिश्नर ने यहां 32 आपरेटरों को जगह देने की सहमति दी थी। लेकिन हमें अब तक जगह का आवंटन नहीं किया गया है। जबकि हम लोग भूमि की सरकारी कीमत और स्वयं के खर्च पर निर्माण करने को भी तैयार हैं। हमारे अलावा बस स्टैण्ड पर मेकेनिक व पंक्चर वालों के लिए भी जगह आवश्यक है।

ऑपरेटर जयकुमार जैन ने कहा कि लेहदरा बस स्टैंड पर भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। लेकिन हम लोग वहां शिफ होने तैयार हैं। बावजूद हमारी उपरोक्त दो मांगें नहीं मानी गईं तो इन दोनों बस स्टैंड से प्रस्तावित बसों का संचालन अनिश्चितकालीन बंद कर दिया जाएगा।
11/05/2024



