अपराध और अपराधीखबरों की खबर
Trending

खुरई की पूर्व विधायक डॉ.मौर्य के बेटे पर हत्या का आरोप, पार्षद का भाई भी सह-आरोपी

बांदरी में मिले शव के मामले में खुलासा, आरोपी हिरासत में

sagarvani.com 9425172417

सागर। पिछले दिनों खुरई के बांदरी थाना क्षेत्र में नीली बरसाती(प्लास्टिक) में मिले शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक स्व. डॉ. मालती मौर्य (कांग्रेस 1985- 90) के बेटे जतिन मौर्य और ननि में भाजपा पार्षद बब्लू कमानी के भाई इक्कू को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि होली के बाद 15 मार्च को आदतन अपराधी देवा वाल्मीकि,  पूर्व विधायक डॉ. मौर्य के बेटे जतिन के साथ पुरानी डफरिन अस्पताल के खंडहर के पास देखा गया था। जहां  उसने देवा की हत्या कर दी। इस दौरान शनीचरी निवासी राजा और पार्षद बब्लू कमानी का भाई इक्कू भी वहां मौजूद था। इससे पहले सभी ने शराब पी और कहासुनी होने पर देेेवा को रायफल से सिर के पीछे तरफ गोली मारी गई।  नतीजतन बदमाश देवा की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आरोपी शव के पास घंटे भर  शराब पीते रहे। रात गहराने पर जतिन और उसके साथी ने घर से पॉलीथिन बुलाई और शव लपेटकर क्रेटा कार में लादा। जिसे बांदरी के पास फेंक दिया। जांच के दौरान पुलिस को जतिन की कार रास्ते के CCTV कैमरों में आते-जाते दिखी है।

जति के एटीएम कार्ड से 20 हजार रु. निकालने पर था नाराज

सूत्र बताते है कि जतिन मौर्य ने देवा वाल्मीकि को डफरिन अस्पताल के खंडहर पर अकेले बुलाया था। देवा पिछले कुछ दिनों से जतिन पर रंगदारी दिखा रहा। इसके बाद सभी ने मिलकर शराब पी। बहस बढ़ी तो जतिन ने देवा पर उसके एटीएम कार्ड से 20 हजार रु. निकालने का आरोप लगाया। जवाब में देवा ने गाली-गलौज कर दी। जिसके बाद जतिन ने देवा के सिर में पास से 0.22 राइफल से गोली मार दी। देवा की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद सभी ने शव को एक पॉलीथिन में लपेटा और अपनी कार में रख बांदरी रोड पर मेहर के पास  ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने बुधवार को सभी को शनीचरी वार्ड से हिरासत में ले लिया। चर्चा है कि गुरुवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आदतन अपराधी रहा है देवा

बताया जाता है कि देवा हत्या के आरोप में पहले जेल जा चुका है। आरोप है कि उसने 5 साल पहले कैंट थानांतर्गत एक बुर्जुग की लूट के इरादे से हत्या कर दी थी।  वह होली के पहले ही जेल से छूट कर आया था। इसके अलावा उसके खिलाफ अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।

19/03/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!