पन्ना के क्रिकेटर्स ने सागर निवासी अंपायर की डीआईजी से शिकायत की, धमकाने का आरोप लगाया
टी-20 मैच खेलने सागर आई थी पन्ना की टीम, शिकायत एमपीसीए के सचिव तक पहुंचाई, संदेही अंपायर और पन्ना टीम के कोच के बीच तल्ख बातचीत का कथित ऑडियो वायरल

sagarvani.com9425172417
सागर। संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध पन्ना जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने सागर निवासी एक पूर्व क्रिकेटर एवं अंपायर पर धमकाने, गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पन्ना के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह परमार ने इस संबंध में डीआईजी छतरपुर जोन को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने बताया है कि विगत 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सागर में आयोजित टी-20 मैच के लिए पन्ना जिले की टीम सागर गई थी। हमारी टीम ने दोपहर में दमोह की टीम से मैच खेला और देररात की बस से उन्हें पन्ना लौटना था। इसलिए वह प्राइवेट बस स्टैंड के सामने स्थित आनंद श्री लॉज में रुक गए।

अंपायर अपने साथियों समेत रात 12 बजे लॉज में घुस आया
शिकायतकर्ता परमार के मुताबिक टीम के कोच साहिल खान ने बताया कि रात करीब 11.30-12.00 बजे सिविल लाईन निवासी नीरज तिवारी जो मप्र क्रिकेट एसोसिएशन का नोटिफाइड अंपायर है, उसके साथ पवन यादव एवं अन्य आनंदश्री लॉज आए। इन लोगों ने हमारे क्रिकेटर्स के कमरों में लातें मार-मारकर दरवाजे खुलवाने लगे। इसके बाद इन लोगों ने कुछ लड़कों से झूमाझटकी की। उन्हें सागर आकर क्रिकेट नहीं खेलने के लिए धमकाया। साहिल ने बताया कि नीरज तिवारी धमका रहा था कि पन्ना टीम में वही खिलाड़ी खेलेगे जिनको मैं कहूंगा।
अध्यक्ष बोले, लॉज के सीसीटीवी कैमरों के फुटेंज देखे, ऑडियो वायरल!
अध्यक्ष परमार ने आरोप लगाया है कि ये लोग पैसे लेकर बाहर के खिलाड़ियों को टीम में खिलवाते हैं। इनकी मारपीट का उद्देश्य भी यही है कि पन्ना जैसे जिलों में इन लोगों के इशारों पर खिलाड़ियों का चयन हो। पन्ना क्रिकेट एसोसिएशन ने इस घटनाक्रम की शिकायत मप्र क्रिकेट एसोसिएशन, इंदौर और डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष से भी की है। उन्होंने पुलिस से लॉज के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग के आधार पर मामले की जांच व संबंधितों पर एफआईआर की मांग की है। इधर स्थानीय क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों के बीच एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पन्ना के कोच साहिल खान को अंपायर तिवारी सागर नहीं आने के लिए धमकाते नजर आ रहे हैं। हालांकि www.sagarvani.com किसी भी स्तर पर इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
शपथ-पत्र पर देकर करूंगा गड़बड़ियों का खुलासा
स्वयं पर लगे आरोपों को लेकर अंपायर तिवारी का कहना है कि यह बात सही है कि मैं उस रात को आनंदश्री होटल गया था। लेकिन मैंने न तो मारपीट की और न ही किसी को धमकाया। सच्चाई ये है कि मैं, पन्ना क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद के लड़कों को फर्जी आधार कार्ड के आधार पर क्रिकेट खिलाने के सख्त खिलाफ हूं। डिविजनल एसोसिएशन सागर को इस बारे में सूचित कर चुका हूं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। जल्द ही मैं इस मामले की शिकायत पुलिस व एमपीसीए से शपथ-पत्र पर करने जा रहा हूं।
07/05/2024



