ब्रेकिंग न्यूज़

बीना से कांग्रेसी विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा ज्वाइन की

सागर । जिले से इकलौती कांग्रेसी विधायक निर्मला सप्रे ( बीना) ने रविवार को भाजपा ज्वाइन कर ली।

 

केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा राहतगढ़ में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष सप्रे ने कांग्रेस को भाजपा के मंच से छोड़ दिया।

निर्मला के कांग्रेस छोड़ने से अब सागर जिले में पूरे 8 विधायक BJP के हो गए हैं। सागर वाणी डॉट कॉम से चर्चा में निर्मला ने कहा कि कांग्रेस में रहते बीना के विकास की संभावना शून्य हो गईं हैं। मैंने BJP में आने का फैसला क्षेत्र के विकास के मद्देनजर लिया है। आखिर में उन्होंने कहा कि मैंने विधि-विधायी विभाग के जानकारों से संवैधानिक स्थिति पर चर्चा नहीं की है कि मुझे दल – बदल के कारण चुनाव लडना पड़ सकता है या नहीं।

इधर बीना की इन प्रत्याशी के जाने के बाद कांग्रेस में सनाका खिंच गया है। मतदान के ठीक 40 घंटे पहले इस दल – बदल से इस विस क्षेत्र में पोलिंग मैनेजमेण्ट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है।

5 मई 2024 दोपहर 12.15 बजे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!