ब्रेकिंग न्यूज़

इधर बयान पर पीसीसी चीफ पटवारी ने गुस्सा निकाला, उधर राजपूत ने 200 कांग्रेसी और खींच लिए

sagarvani.com9425172417

सागर। इसी मंगलवार को केबिनेट मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने बयान दिया था कि, हो सकता है कि 7 मई तक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी भाजपा में शामिल हो जाएं। उनके इस बयान पर बुधवार को पटवारी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ऐसी किसी भी खबर को बेबुनियाद बताया। बहरहाल जब जीतू पटवारी, भोपाल की मीडिया से यह बातें कर रहे थे तब राजपूत, सुरखी में करीब 200 कांग्रेसियों का भाजपा में प्रवेश करा रहे थे। राजपूत ने कहा कि मैं ठोस बयान और ठोस काम करता हूं। भाजपा के साथ आए यह कांग्रेसी इसका प्रमाण हैं। उधर लगातार नेताओं के खिसकने से सागर समेत पूरे मप्र की कांग्रेस में संदेहास्पद माहौल है। वे एक-दूसरे को शक की नजर से देख रहे हैं। जीतू पटवारी, उमंग सिंघार लाख सफाई देते रहें लेकिन मप्र में तीसरे चंरण के मतदान तक कांग्रेसियों के यहां-वहां होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर इससे ठीक 5 महीने पीछे जाएं तो बिल्कुल विपरीत स्थिति थी। तब विधानसभा चुनाव-2023 के चलते, सत्ताधारी भाजपा से कांग्रेस में जाने वालों की लाइन सी लगी थी।

युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ओढ़ा भगवा अंग वस्त्र
कांग्रेसजनों का भाजपा में आने पर स्वागत करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि यह विकास करने वाली पार्टी है। जो आम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए जमीनी योजनाएं बनाती है। उनके कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसा से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम विशाल कुर्मी, ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद कुर्मी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप यादव, उपाध्यक्ष रोहित यादव, विजय यादव, जितेंद्र यादव, इंद्राज लोधी, ऋषि प्रेमनारायण शर्मा, हेमराजसिंह आदि शामिल थे।
02/05/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!