अपराध और अपराधीखबरों की खबर

प्रेमिका के हाथों इंदौर में मारा गया युवक मंडी बामोरा का रहने वाला था, वारदात में अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह

पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक और मां गृहिणी हैं, महीने भर पहले घर से ले गया 50 हजार रु.

sagarvani.com 9425172417

सागर। इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में प्रेमिका के हाथों मारा गया युवक संस्कार पटैरिया ( 23) सागर के मंडी बामौरा कस्बे का रहने वाला था। आरोपी युवती कृष्णा सिसोदिया(19) की बताई कहानी के अनुसार उसने ही संस्कार को मारा है। जबकि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों में तीन अज्ञात लोग एक बाइक से संस्कार के फ्लेट पर आते दिख रहे हैं। इसके अलावा संस्कार का शव फ्लेट की खिड़की से फांसीनुमा तरीके से लटके मिला है। जानकारों का कहना है कि आरोपी युवती कृष्णा की कद-काठी देख यह विश्वास करना मुश्किल है कि उसने अकेले इस घटना को अंजाम दिया होगा।

सोशल मीडिया से साभार

महीने भर पहले घर से 50 हजार रु. लेकर गया था                    इधर मंडी बामोरा सूत्रों का कहना है कि कुछ संस्कार कुछ  साल पहले यहां से इंदौर शिफ्ट हो गया था। परिवार से उसका कोई खास सरोकार नहीं रह गया था। उसके पिता विदिशा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं जबकि मां गृहिणी हैं। परिवार में एक छोटा भाई भी है। चर्चाओं के अनुसार परिजनों को संस्कार के रहन-सहन व आदतों के बारे में धीरे-धीरे जानकारी लग चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने उससे ज्यादा बातचीत करना बंद कर दिया था। हालांकि बीच में वह एक दफा अपनी बुलेट गाड़ी लेकर मंडी बामोरा भी आया था। और परिवारजन से 50 हजार रु . लेकर गया था। वर्तमान में वह एक ऑनलाइन बाइक-टैक्सी कैब कंपनी में कोई  रजिस्टर्ड कराए था। जिसके जरिए वह जीवन-यापन कर रहा था। जानकारी के अनुसार परिजन बुधवार को उसका शव इंदौर से ले आए। जहां देररात को उसका मंडी बामोरा में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

प्रेमिका ने दुपट्टे से गला घोंटकर मार दिया था

पुलिस के मुताबिक संस्कार की हत्या की की घटना पिपल्याराव इलाके में हुई। यहां किराए के मकान में रहने वाली युवती कृष्णा सिसौदिया(19) निवासी तेजाजी नगर नई बस्ती मंगलवार देर शाम थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने दोस्त संस्कार(23 ) पुत्र द्वारिका पटैरिया की हत्या कर दी। कृष्णा ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह घर वापस जाना चाहती थी, लेकिन संस्कार उसे रोक रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। झगड़े के दौरान जब कृष्णा बाहर जाने लगी, तो संस्कार ने उसका दुपट्टा खींच लिया। इसी दौरान दोनों के बीच झूमाझटकी हो गई और खुद को बचाने की कोशिश में कृष्णा ने उसी दुपट्टे से संस्कार का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक को शराब और मादक पदार्थों की लत थी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि संस्कार नशे का आदी था। वह शराब के अलावा दूसरे अवैध मादक पदार्थों का भी उपयोग करता था। पुलिस ने उसके दोस्तों से भी पूछताछ की है। घटना की जानकारी मृतक के सागर निवासी परिवार को मंगलवार को ही दे दी गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दोनों ही युवा बीते कुछ महीने से लिव-इन में रह रहे थे। बीच-बीच में इन लोगों के बीच छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे। लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं की बात यहां तक पहुंच जाएगी। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं। उम्मीद है कि इससे वास्तविक घटनाक्रम सामने आएगा।

26/02/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!