मोदी की सभा के बाद कांग्रेसी खेमे में हलचल, आज तय होंगे स्टार कैम्पेन
कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि सभा के दौरान पीएम का राजपूत को भरपूर रिस्पांस देने से वे अब पूरे बल के साथ सागर लोस क्षेत्र में काम करेंगे। यही कांग्रेसियों के लिए चिंता का विषय है। उनके सक्रिय होने से कांग्रेस के प्रत्याशी की तैयारियों व मैनेंजमेंट पर प्रभाव पड़ेगा।

sagarvani.com 9425172417
सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़तूमा में हुई सभा ने कांग्रेसी खेमे में हलचल पैदा कर दी है। इसकी मुख्य वजह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केबिनेट मंत्री गोविंदसिंह राजपूत का विशेष तरजीह देना है। यही वजह है कि कांगे्रस द्वारा गुरुवार दोपहर को एक विशेष बैठक रखी जा रही है। जिसमें स्टार कैम्पेनर्स के नामों पर विचार होगा और उन्हें मंजूरी के लिए पीसीसी भेजा जाएगा। इधर कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि सभा के दौरान पीएम का राजपूत को भरपूर रिस्पांस देने से वे अब पूरे बल के साथ सागर लोस क्षेत्र में काम करेंगे। यही कांग्रेसियों के लिए चिंता का विषय है। उनके सक्रिय होने से कांग्रेस के प्रत्याशी की तैयारियों व मैनेंजमेंट पर प्रभाव पड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि बतौर कांग्रेसी, गोविंदसिंह राजपूत खुलकर चुनाव लड़ने के लिए जाने जाते थे। उनका अंतिम लक्ष्य केवल जीत होता था।
सुरखी का पिछला विधानसभा चुनाव इसका बड़ा उदाहरण है। जिसे उन्होंने बड़े बोल्ड अंदाज में लड़ा और अपने अकेले के कॉन्फिडेंस के भरोसे अंतिम क्षणों में जीत लिया। पुराने कांग्रेसियों का कहना है कि राजपूत की यही स्टाइल बेचैनी पैदा कर रही है। उनका तो यहां तक मानना है कि राजपूत, इस चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाकर सागर की अन्य विधानसभाओं पर होल्ड बनाना चाहेंगे ताकि वे फाइनली यहां का नया पॉवर हाउस मुकर्रर हो जाएं। यहां बता देना लाजिमी होगा कि भाजपा ने पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सागर का क्लस्टर प्रभारी भले बनाया है लेकिन उनकी सक्रियता उतनी ही है, जितनी किसी दूसरे क्षेत्र से बतौर प्रभारी नेता की होती है। बस यही कारण है कि गोविंदसिंह राजपूत को अपनी योग्यता, नेटवर्क, राजनीतिक सूझबूझ व प्रबंधन दिखाने का मौका मिल गया है। जिसमें वह बहुत हद तक खरे भी उतर रहे हैं।
खड़गे से लेकर अखिलेश यादव तक के नाम पर चर्चा
प्रत्याशी चंद्रभूषणसिंह गुड्डू राजा बुंदेला भले ही कांग्रेस में नए हैं लेकिन वह चुनावी राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं। सपा-बसपा से तीन चुनाव लड़ चुके राजा कड़ी टक्कर देने के लिए यहां मोदी के मुकाबले के नेताओं की सभाएं चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी समेत अन्य बड़े स्टार कैम्पेनर्स के नाम सोच रखे हैं। इसके अलावा वह कांग्रेसनीत इंडिया गठनबंधन में शामिल सपा सुप्रीमो और अपने पुराने मित्र अखिलेश यादव की सभा भी कराने की कोशिश में है। अगर इन बड़े लीडर्स की सभाएं मिलती हैं तो फिर विरोधी खेमे में चिंता जरूर बढ़ेगी। इधर प्रत्याशी गुड्डू राजा ने हेलीकॉप्टर से प्रचार शुरु कर दिया है। उनका यह प्रयोग स्थानीय कांग्रेसियों में एक विशेष उत्साह की लहर पैदा करने में कारगर रहा है। अब बस यह देखना बाकी है कि आने वाले दिनों में इसका मतदाताओं पर क्या प्रभाव दिखेगा।
24/04/2024



