ब्रेकिंग न्यूज़
मोदी की सभा: इब्तिदा ये है तो अंजाम क्या होगा ?
मोदी जी के लैण्ड होने संभावित टाइम से 55 मिनट पहले का सीन

sagarvani.com 9425172417
सागर। मौका है लोकसभा चुनाव – 2024 का। भाजपा ने प्रचार का सबसे बड़ा पत्ता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के रूप में चला है। लेकिन बड़तूमा स्थित सभा स्थल का सीन देखिए। मोदी जी के आने के प्रस्तावित समय को 55 मिनट बाकी हैं और आयोजन स्थल 80 फीसदी खाली दिखाई दे रहा है। ये बात और है कि आयोजन प्रभारी एवं केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 40 हजार कुर्सियां लगवाने की बात कही थी। मंत्री राजपूत व सह-प्रभारी वरिष्ठ विधायकद्वय शैलेंद्र जैन व प्रदीप लारिया बीते 48 घंटे से बहुत भयंकर कोशिशें करते रहे लेकिन जाने क्या हुआ ? जमघट है कि लग नहीं रहा ! ऊपर बताना भूल गए कि यह सभा सागर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में आयोजित की गई है।
24/04/2024
समय: दोपहर के 1.40 बजे।



