बच्चों के बीच क्रिकेट के विवाद में एफआईआर के बाद धमका रहा आरोपी पक्ष
डेढ़ महीने पहले सरे-राह हुआ था झगड़ा, पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने आरोप

सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र के भीतर बाजार में क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद तूल पकड़ता दिख रहा है। पीड़ित पक्ष से नेहा साहू पति रिप्पी साहू ने इस मामले में सोमवार को एसपी विकास शाहवाल के नाम एक शिकायती ज्ञापन दिया। नेहा ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले सुशील साहू और उसके बेटे प्रतीक व छोटू उर्फ संकेत हम लोगों पर राजीनामा करने दबाव बना रहे हैं।
नेहा ने बताया कि बीते 27 दिसंबर 2024 की रात में घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे। सुशील साहू के परिजन आए और उन्होंने बच्चों को वहां खेलने से रोका। मैंने सवाल-जवाब किए तो मेरे ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बाद में सुशील, प्रतीक व संकेत ने मेरे परिवारजनों से भी मारपीट की थी। जिसमें मुझे हाथ में गंभीर चोटें आईं।
इस मामले में पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इसके बाद से ये लोग मेरे पति रिप्पी साहू व देवर वीरू साहू पर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं। ये लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैंने इस बारे में कोतवाली पुलिस को सूचित किया। इसके बावजूद अब तक इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
आरोपी बार-बार धमका रहे हैं कि वे मेरे पति व देवर को किसी गंभीर मामले में झूठा फंसवा कर राजीनामा के लिए विवश कर देंगे। इधर एक जानकारी ये भी मिली है कि इस मामले में कोतवाली पुलिस ने रिप्पी साहू वगैरह के खिलाफ भी केस दर्ज किया था।
हौंसले इतने बुलंद कि यहां तक पीछा कर रहा आरोपी
नेहा ने बताया कि आरोपी पक्ष के लोगों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे हमारा हर जगह पीछा कर रहे हैं।
उनमें से सुशील साहू तो आज हमारा पीछा करते एसपी ऑफिस तक आ गया। वह ये सब हम लोगों पर राजीनामा का दबाव बनाने के लिए कर रहा है।
अपनी मां अन्य महिलाओं के साथ पहुंची नेहा ने कहा कि, सुशील साहू अपनी राजनीतिक पहुंच की धमकी देता रहता है। उसका कहना है कि पुलिस हो या कोई और मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे। लेकिन तुम लोगों ने राजीनामा नहीं किया तो तुम्हारे लिए यह बहुत महंगा पड़ेगा। नेहा ने बताया कि मारपीट से मेरा हाथ टूट गया था। जिसका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। हड्डी को जोड़ने के लिए इम्प्लांट डालना पड़ा। नेहा ने एसपी से मांग की है कि इस मामले में पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे ताकि हम लोगों का जीवन सुरक्षित रहे।
18/02/2025



