खबरों की खबर

फ्लाइंग स्क्वॉड ने फोरलेन समेत शहर में नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की

परिवहन विभाग के दस्ते ने तीन दिन में करीब डेढ़ लाख रु. के चालान काटे

sagarvani.com9425172417

सागर। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कलेक्टर संदीप जीआर ने परिवहन एवं यातायात पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में परिवहन विभाग का संभागीय फ्लाइंग स्क्वॉड भी सक्रिय किया गया है। इस स्क्वॉड ने बीते तीन दिन में शहर व सीमावर्ती मार्गों से करीब डेढ़ लाख रु. की राजस्व वसूली की है। स्क्वॉड की प्रभारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी गोखले ने बताया कि पहले दो दिन कुल 56 चालान काटे गए। जिसके जरिए शासन के पक्ष में 1 लाख 5 हजार रु. की वसूली की गई। तीसरे दिन गुरुवार को 24 चालान बने। जिनसे 41हजार रु. का जुर्माना वसूला गया। गोखले के अनुसार बीते 48 घंटों में सागर में चल रही चेकिंग की खबरें, आसपास के जिलों तक पहुंच चुकी हैं। इसलिए मुमकिन है कि देहात क्षेत्रों में चलने वाली यात्री बसों का संचालन फिलहाल स्थगित कर दिया गया हो। जबकि मालवाहकों द्वारा हाईवे, फोरलेन के बजाए वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही की खबरें मिली हैं। गोखले के अनुसार शासन के निर्देश पर सभी वाहनों समेत बस का फिटनेस, ड्राइवर का लाइसेंस, बस में फायर सेफ्टी उपकरण सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई। वाहन स्वामियों व ड्राइवर-कंडेक्टर से अपील की गई है कि वह वाहन के समस्त अपडेटेड दस्तावेज साथ लेकर चलें। ताकि उन्हें असुविधा नहीं हो। स्क्वॉड में हेड कांस्टेबिल अंजना नागेश, आरक्षक ऋतु शुक्ला, राखी चोपड़ा, किरण यादव, संध्या अहिरवार, पूजा परिहार, कुसुम चंदन, सुधीर खरे मुख्य रूप से शामिल हैं।  

06/02/2024

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!