तीन मढ़िया पर धरने पर बैठा युवक, प्रेमिका के नहीं मिलने से हैं नाराज!
हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचना पर सागर के नौजवान शूट कर रहे वेबसीरीज

sagarvani.com9425172417
सागर। शहर के प्रमुख धरना स्थल तीन मढ़िया पर एक युवक धरना दे रहा है। उसका नाम टिप्पू है। उसने धरना स्थल पर बाकायदा एक बैनर भी लगा रखा है। जिस पर उसने बुंदेली टोन में लिखा है ” 10 दिन को अनशन…. सावित्री के प्यार में ” ये ब्योरा पढ़कर आश्चर्य हुआ न। होना भी चाहिए क्योंकि यह सच नहीं है। दरअसल तीन मढ़िया पर दो दिन से एक वेबसीरीज की शूटिंग हो रही है। जिसके प्रमुख सीन का फिल्मांकन यहां किया जा रहा है।
इस वेबसीरीज का नाम दस दिन का अनशन है। जो देश के जाने-माने व्यंग्यकार स्व. हरिशंकर परसाईजी के एक लेख पर आधारित है। इस वेबसीरीज का डायरेक्शन स्थानीय युवा आदित्य निर्मलकर कर रहे हैं। जबकि निर्माता रिशांक तिवारी हैं।
पागल प्रेमी से विधायक का टिकट पाने तक की कहानी
निर्देशक आदित्य ने बताया कि इस वेबसीरीज के लीड रोल यानी प्रेमी युवक टिप्पू का किरदार छतरपुर निवासी प्रांजल पटैरिया निभा रहे हैं। उन्हें हाल ही में लापता लेडीज फिल्म में नायक के दोस्त रघु के रोल में देखा गया था। आदित्य ने संक्षिप्त में बताया कि यह एक बुंदेलखंड के काल्पनिक गांव परोड़ा की कहानी है। जो शहर से लगा हुआ है। लीड कैरेक्टर टिप्पू को गांव की एक लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन फिर ऐसा कुछ होता है कि वह लड़की उसे नहीं मिल पाती है। कुछ शराराती व स्वार्थी टाइप के लोग उसे शहर के प्रमुख चौराहे पर धरने की सलाह देते हैं। जो धीरे-धीरे काम करने लगी है। टिप्पू पूरे शहर में मशहूर हो जाता है। उसकी शोहरत, क्षेत्र से विधायक के टिकट लायक हो जाती है। लेकिन इससे पहले इस कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आते हैं। जो लोगों को गुदगुदाते रहेंगे।
90 मिनट की वेब सीरीज, ओटीपी प्लेटफार्म की तलाश
निर्देशक निर्मलकर ने बताया कि यह पूरी कहानी 90 मिनट की है। जिसे 15-15 मिनट के एपिसोड में बांटकर रिलीज किया जाएगा। फिल्मोग्राफी ओटीपी चैनल्स द्वारा सुझाए गए कैमरों से की गई है। विषय ऐसा है कि यह वेब सीरीज अमेजॉन मिनी पर सिलेक्ट हो सकती है। हम लोग नेटफ्लिक्स पर भी प्रयास करेंगे। व्यस्ततम चौराहे पर शूट करने के सवाल पर निर्देशक ने कहा कि हम लोगों ने इसके लिए यातायात पुलिस से बाकायदा परमिशन ली है। पुलिस-प्रशासन का हमें उचित सहयोग मिल रहा है। इस शूट में सागर समेत मुंबई के यू-ट्यूब कलाकार भाग ले रहे हैं। जिनमें मुख्य रूप से हेमसिंह कुशवाहा, दीपगंगा, अप्रतिम मिश्रा, स्वप्निल आदि शामिल हैं।
30/03/2024



