ब्रेकिंग न्यूज़

बीड़ी कारोबारियों और उनके करीबियों के घरों पर इनकम टैक्स की रेड

sagarvani.com9425172417

सागर। रविवार सुबह आयकर विभाग मप्र-छग वृत्त की अलग – अलग टीमों ने शहर के बीड़ी कारोबारियों के निवास पर छापामार कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार सुबह 6.30 – 7 बजे एक साथ टीमें क्रमशः सदर स्थित बीड़ी निर्माता फर्म के निवास राठौर बंगला पर पहुंची। दूसरी टीम परकोटा वन- वे रोड स्थित श्याम बाबू केशरवानी के निवास पर पहुंची। तीसरी टीम सामने ही रहने वाले राकेश छाबड़ा के निवास पर गई। चर्चा है कि केशरवानी बंधुओं के लेनदेन के लेखा-जोखा में छाबड़ा का नाम मिला था। टीम के कुछ मे मेंबरान वन वे पर ही स्थित छाबड़ा के बंद पड़े रेस्टोरेन्ट पर भी गए। लेकिन वहां से जल्दी ही लौट आए। यहां बता दें कि केशरवानी परिवार  जबलपुर की मशहूर शेर बीड़ी बनवाता है। इसके अलावा परिवार के कुछ लोग साहूकारी का काम भी करते हैं। जबकि राठौर परिवार का स्वयं का तोप छाप बीड़ी ब्रांड है। केशरवानी परिवार के लिहाज से ये एक रुटीन कार्रवाई हो सकती है लेकिन राठौरों के लिए कुछ चिंताजनक है। दरअसल इस परिवार से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर भाजपा जिलाध्यक्ष के पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। उनका नाम काफी मजबूत स्थिति में  है। मुमकिन है कि इस कार्रवाई का असर उनके राजनीतिक करियर पर भी पड़े। हरवंश सिंह के छोटे भाई कुलदीपसिंह राठौर शराब एवं रियल इस्टेट कारोबारी हैं। उनका व्यवसाय सागर के अलावा दूसरे जिलों में भी है। चर्चाओं के अनुसार दिल्ली में वे शराब ठेकों में भागीदार हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!