ब्रेकिंग न्यूज़

पथरिया जाट में शिक्षा समिति के नाम दर्ज जमीन पर कट रही अवैध आवासीय कॉलोनी

राजस्व विभाग की अनदेखी के चलते अवैध कॉलोनाइजर ने सांची दुग्ध प्लान्ट की बाउंड्री को पहुंचाई क्षत, लाखों रुपए के बने स्टाप डेम को भी क्षतिग्रस्त किया, नाले का रास्ता मोड़ मनमाने ढंग से बना रहे पुलिया, अवैध कॉलोनी काटने वालों ने किसानों की आवाजाही का रास्ता किया बंद, जमीन बेचने बना रहे दबाव

सागर। शहर से लगे हुए पथरिया जाट गांव में एक अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। खास बात ये है कि ये अवैध कॉलोनी उस जमीन पर डेवलप की जा रही है, जो टीएनसीपी के नक्शे में किसी यशोदाबाई शिक्षण समिति के नाम से दर्ज है। स्थानीय सरपंच प्रमोद यादव का कहना है कि जिस भूमि पर स्कूल, कॉलेज या अन्य प्रशिक्षण संस्थान बनना चाहिए। वहां कतिपय अवैध कॉलोनाइजर आवासीय प्लाट बेच रहे हैं। सरपंच यादव ने हाल ही में इस कॉलोनी के संबंध में एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत सागर से शिकायत की है। सरंपच का कहना है कि हमारा गांव पटवारी हलका नंबर 73 में आता है। इसके खसरा नंबर 825 पर सरकारी रास्ता है। 361 और 823 खसरा नंबर पर सरकारी नाला है। इन दोनों ही जगहों पर अवैध कॉलोनाइजर रामनरेश राजपूत द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। बीते 06 मार्च को स्थानीय पटवारी उमाशंकर पांडे व पंचायत सचिव और मेरे द्वारा मौका मुआयना किया गया था। पटवारी ने अपने पंचनामा में स्वीकार किया है कि यह कॉलोनी पूर्णत: अवैध है और प्राकृतिक नाले से और सरकारी रास्ते से छेड़छाड़ कर तैयार की जा रही है।

 

स्टाप डेम को क्षतिग्रस्त कर बाजू ने नया नाला तैयार किया जा रहा
शिकायत के मुताबिक सरपंच यादव का कहना है कॉलोनाइजर रामनरेश राजपूत ने चालाकी दिखाते हुए इस जमीन का डायवर्सन शैक्षणिक आवासीय के रूप में कराया है लेकिन उसके द्वारा यहां रहवासी मकान बनाने के लिए प्लाट बेचे जा रहे हैं। उसने करीब 10 साल पहले बने स्टाप डेम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। ताकि यहां पानी का ठहराव बंद हो जाए और खेतिहर जमीन वाले किसान परेशान हों। उसके द्वारा इस स्टाप डेम के बाजू से एकनया नाला बनाया जा रहा है। जिसके जरिए बरसाती पानी को अन्यत्र बहा दिया जाएगा।

 

सांची प्लान्ट की बाउंड्री के नीचे से मुरम-पत्थर निकाल किया कमजोर
कॉलोनाइजर राजपूत न केवल स्थानीय किसानों को परेशान कर रहा है, वह सरकारी उपक्रम सांची दुग्ध प्लान्ट की प्रॉपर्टी से भी छेड़छाड़ कर रहा है। सरपंच प्रमोद के अनुसार राजपूत व उसके पार्टनर्स की शह पर रास्ता व बाउंड्री बनाने वाले मजदूरों ने दुग्ध प्लान्ट की बाउंड्री के ठीक नीचे से मुरम व पत्थर खोद डाले। जिसका इस्तेमाल इन लोगों ने जगह के समतलीकरण और कॉलोनी की बाउंड्री वॉल बनाने में कर लिया। सरपंच का कहना है कि राजपूत ने अपनी कॉलोनी की बाउंड्री बनाने की आड़ में आसपास के किसानों की जमीन पर जाने का रास्ता बाधित कर दिया है। वह अब उन पर अपनी जमीनें बेचने के लिए दबाव बना रहा है।

शिकायत मिली है, कॉलोनाइजर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे
इस कॉलोनाइजर के खिलाफ शिकायत मिली है। अधीनस्थ अमले ने प्रतिवेदन भी मिल गया है। कॉलोनी का मौका निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।
विजय डेहरिया, एसडीएम, सागर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!