चुनाव चर्चाचौपाल/चौराहाब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व सांसद ” दादा” ने दी हत्या के आरोपियों के निर्माण ढहाने के विरोध की सफाई

विवि में छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई और खुद की राजनीतिक स्थिति पर भी खुलकर बोले दादा ।

sagarvani.com9425172417

सागर। सोमवार को पूर्व सांसद दादा लक्ष्मीनारायण यादव संजय ड्राइव के आखिरी छोर पर चल रही “प्रॉपर्टी डिस्मेण्टल” की कार्रवाई को रोकने पहुंच गए थे। जिसको लेकर उन्होंने आज पत्रकारों को सफाई दी। पूर्व सांसद ने कहा कि मैं किसी भी स्तर पर आरोपियों या उनके कृत्य के समर्थन में नहीं हूं। यहां तक कि जब उनके खिलाफ यह केस दर्ज हुआ था तो मैंने उन्हें किसी भी तरह की मदद देने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब मामला आरोपियों के परिजन की प्रॉपर्टी को डिस्मेंटल करने का था। मेरा मानना है कि किसी अपराध में लिप्त व्यक्ति की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का ये सरकारी चलन ठीक नहीं है। अगर ऐसा होता है तो फिर कोर्ट का मतलब ही खत्म हो जाएगा। इसी सोच के तहत मैं, मौके पर पहुंचा था। ननि – पुलिस अधिकारियों से बात करने के मेरे तरीके को धौंसाने या धमकाने वाला अंदाज न समझा जाए। बता दें कि कनेरादेव गांव में निर्मल पटेल की नृशन्स हत्या और उसका बगैर पोस्ट मार्टम अंतिम संस्कार करा दिया गया था। पुलिस प्रशासन इसी मामले के आरोपियों के मैरिज गार्डन व दुकान को तोड़ने गई थी।

विवि छात्रों पर कार्रवाई अनुचित

पूर्व सांसद दादा लक्ष्मी नारायण यादव ने बीते सप्ताह विवि द्वारा छात्रों पर FIR कराने के मामले को अनुचित बताया उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन को इस मामले में समझदारी और सहनशीलता का परिचय देना था। कुलपति तो वैसे भी महिला हैं। उनसे तो हम अधिक संवेदनशीलता की उम्मीद करते हैं। दादा ने कहा कि मैं, इस मामले में कुलपति और विवि प्रशासन को पत्र लिखूंग ताकि इन प्रभावित युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ रोका जा सके।

मैं अब किसी भी राजनीतिक दल में नहीं हूं

चर्चा के आखिर में पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि मैं अब किसी भी राजनीतिक दल में नहीं हूं। हालांकि अब मुझे भाजपा से किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम के आमंत्रण नहीं आते हैं। किसी पार्टी विशेष द्वारा सदस्यता लेने का ऑफर देने के सवाल पर दादा ने कहा कि, अब मैं थक चुका हूं। मेरी रुचि किसी भी राजनीतिक दल के संग काम करने की नहीं रह गई है।19/03/2024

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!