खबरों की खबरचर्चित

एफआईआर के बावजूद मंदिर ट्रस्ट की प्रॉपर्टी से कब्जे हटाने की कवायद जारी

बुधवार दोपहर को चार कदम दूर थाने से पुलिस नहीं पहुंची, 40-50 लोगों ने दो मंजिला मकान के दरवाजे उखाड़े

sagarvani.com9425172417

सागर। बड़ा बाजार में कोतवाली थाने से चार कदम दूर एक मंदिर ट्रस्ट की प्रॉपर्टी खाली कराने के लिए कतिपय लोगों की कोशिशें जारी हैं। गुरुवार को 40-50 लोगों ने चेहरे पर मास्क लगा व स्कार्फ बांधकर मेन रोड पर एक मकान के भू-तल में खाली पड़ी दुकानों के दरवाजे उखाड़ दिए। जिसके बाद यहां हंगामे की स्थिति बन गई। पिछली बार की तरह इस दफा भी कोतवाली थाने से पुलिस तब पहुंची।

 

जब इस बंद पड़ी दुकान के दरवाजे उखाड़े जा चुके हैं। बता दें कि 20 दिसंबर को भी इसी मंदिर ट्रस्ट ने लुहार गली में रहने वाले हरीश विश्वकर्मा के मकान को ढहा दिया था। जिसमें दो दिन बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बुधवार को हुए घटनाक्रम के बारे में एक किराएदार रूपेशकुमार सोनी ने बताया कि मेरी इस मंदिर ट्रस्ट में हेमंत ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। जिसके बाजू में एक खाली दुकान है। इस दुकान के दरवाजे कुछ लोगों ने तोड़ दिए। उनकी इस हरकत से मेरी ज्वेलर्स की दुकान पूर्णत: असुरक्षित हो गई है क्योंकि पड़ोस की बगैर दरवाजे की दुकान भीतर घुसकर कोई भी मेरी दुकान में सेंधमारी कर सकता है।

ट्रस्टियों समेत दानदाताओं के नाम एसपी से शिकायत

यह मामला कोतवाली रोड पर दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर बरियाघाट का है। इस ट्रस्ट के किराएदार रूपेश सोनी का कहना है कि ट्रस्टी सुभाष मोदी, सुमित मोदी, संजय जैन, प्रदीप चंचल, दीपेश सराफ, आदर्श जैन आदि कोतवाली थाना क्षेत्र में निवास करते हैं। इन लोगों की मैंने एसपी, कलेक्टर, आईजी व कमिश्नर से शिकायत की है। क्योंकि ये लोग ट्रस्ट के मकान के रहवासी व दुकानदारों को बगैर किसी नोटिस के बाहर कर रहे हैं। ये लोग एक बड़ी भीड़ लेकर आते हैं और मकान गिराना शुरु कर देते हैं।

 पिछले दिनों इन्होंने एक विश्वकर्मा परिवार से मारपीट कर उसे बाहर कर दिया था। मैं इस ट्रस्ट का किराएदार हूं। मेरे द्वारा एक ट्रस्टी सुभाष मोदी को 3  लाख रु. दिए गए थे जिसमें उन्होंने 73  हजार रु. की रसीद दी है। इसके बावजूद ये लोग बाजू के मकान को गिराकर मेरी दुकान व उसके प्रथम तल पर रहने वाले किरायदारों के जान-माल को जोखिम में डाल रहे हैं।

पीछे पड़ा मलबा निकालने के लिए दरवाजे हटाए

हम लोग किसी को भी जबरिया बेदखल नहीं कर रहे। जिस बंद पड़ी दुकान के दरवाजे निकाले हैं। वहां से पीछे की तरफ पड़ा मलबा निकाला जाना है। पूर्व में इन किराएदारों को नोटिस दिए गए थे। अगर किसी की दुकान या रहवास को खतरा उत्पन्न होता है तो इस बारे में हम लोग उचित निर्णय लेंगे।

सुमित मोदी, ट्रस्टी, दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर बरियाघाट

25/12/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!