खबरों की खबरचर्चितसियासत

क्षत्रिय महासभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की इंट्री

युवा क्षत्रिय सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि होंगे

सागर। जिला क्षत्रिय महासभा का पिछले दिनों सांगठनिक कार्यक्रम हुआ था। जिसमें लखन सिंह बामोरा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया था। इसके तुरंत बाद एक, दूसरे धड़े ने जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत के बंगले पर टी- पार्टी रखी। जहां मौजूद लोगों ने बामोरा के बतौर जिलाध्यक्ष मनोनयन को अवैध ठहराया था। और  निर्णय लिया था कि  विधिवत चुनाव होने तक हरिराम कैथोरा कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। ये बात और है कि अगले ही दिन बामोरा की अगुवाई में जिला क्षत्रिय महासभा के एक कार्यक्रम में उक्त टी- पार्टी के कई चेहरे बढ़-चढ़ कर भाग लेते नजर आए। ये आयोजन कलेक्टर सागर को शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना संबंधी ज्ञापन देने के संबंध में आयोजित किया गया था। अब इस मामले में ताजा बढ़ोत्तरी ये है कि 23 दिसंबर को जिला क्षत्रिय महासभा का युवा क्षत्रिय सम्मेलन हो रहा है। जिसमें पूर्व संचार मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर( हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश) और मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शिरकत कर रहे हैं। इस आयोजन का ब्योरा बीते दिन महासभा ने जारी भी कर दिया है। जिसके बाद से क्षत्रिय समुदाय में ये चर्चा छिड़ गई है कि दोनों धड़ों में हम सही… नहीं हम सही को लेकर जंग छिड़ गई है। फिलहाल लखन सिंह के धड़े ने अनुराग और नरेंद्र सिंह को बुलाकर तुरही बजा दी है। अब देखना है कि दूसरा धड़ा कब नगाड़ा बजाता है।

रुद्राक्ष धाम, बामोरा में होगा सम्मेलन

23 दिसंबर को रुद्राक्ष धाम के सामने स्टेडियम में आयोजित युवा क्षत्रिय सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं  सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष धाम मंदिर के सामने स्थित स्टेडियम में आयोजित क्षत्रिय युवा सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद अनुराग ठाकुर का अध्यक्षीय मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वे ओजस्वी वक्ता और मौलिक चिंतक हैं। उनके संबोधन में हमारे क्षत्रिय समाज के युवाओं को दिशा मिलेगी। जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखनसिंह और युवा क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष राहुल चौरा ने क्षत्रिय समाज के सभी युवाओं से सम्मेलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

15/12/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!