चौपाल/चौराहाब्रेकिंग न्यूज़
सुरेश …… राम का नाम बदनाम न करो: दिग्विजयसिंह
दल - बदल के करीब 5 घंटे बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को लिखी खुल्ली चिट्ठी

sagarvani.com9425172417
सागर। सुरेश, भला 50 साल का रिश्ता भी कोई यूं तोड़ता है.. आपको तो संघर्ष के दिनों में संबल बनकर साथ खड़ा होना था। क्या धर्म यह नहीं सिखाता कि अपनों के सुख-दुख में साथ रहें? राम मंदिर #RamMandir में आस्था उचित है लेकिन राम की मर्यादा को क्यों भूल गए?
सच का साथ देने के लिए संघर्ष के पथ पर निःस्वार्थ चलने की सीख ही राम के प्रति सच्ची आस्था होती। बाक़ी सब स्वार्थ है।
जिस नेहरू गांधी @RahulGandhi @priyankagandhi परिवार की बदौलत आपने समाज में नाम और सम्मान कमाया, उसे बेगाना कर गए। वह भी उनके लिए जिनके खिलाफ हम सब ने सारी लड़ाई लड़ी। अब बीजेपी कह रही है कि आप उनके ही थे और घर वापस लौट रहे हैं। ख़ैर आप जो भी करें.. मगर राम के नाम पर न करें। यह राम की सीख तो नहीं है। @INCMP @OfficeOfKNath @Jairam_Ramesh
09/03/2024



