अपराध और अपराधीखबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़

कोतवाली रोड पर थार गाड़ी के हिट एंड रन केस में पुलिस आरोपी ड्राइवर तक पहुंची

पुलिस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता बुंदेला का परिवारजन चला रहा था गाड़ी

sagarvani.com9425172417

सागर। कोतवाली रोड पर मानसिक विक्षिप्त युवक को थार गाड़ी से उड़ाने की घटना में पुलिस आरोपी ड्राइवर तक पहुंच गई है। पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, उस रात यह गाड़ी मोतीनगर चौराहा निवासी बीड़ी उद्यमी परिवार का एक युवक हरेंद्रसिंह बुंदेला ड्राइव कर रहा था। पुलिस ने एक डीवीआर भी जब्त किया है। जिससे ये पुख्ता हुआ है कि गाड़ी कौन चला रहा था। सूत्रों का कहना है कि यह गाड़ी इसी युवक के नाम से चंद दिन पहले खरीदी गई थी। आरटीओ से उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जारी नहीं हुआ था। इसलिए पुलिस को उसकी पुख्ता पहचान करने में देरी हुई। इधर हरेंद्रसिंह बुंदेला के गाड़ी ड्राइव करने की पुष्टि सीएसपी यश बिजोरिया ने भी की है। कानूनी जानकारों का कहना है कि इस मामले में कानूनी रूप से ऐसा कोई एंगिल नहीं मिला है। जिसमें आरोपी के खिलाफ वर्तमान एक्ट के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा सके। अगर हिट एंड रन मामलों के लिए संशोधित कानून लागू हो गया होता तो आरोपी की मुश्किलें बढ़ सकती थीं।

12 दिन पहले दुकान के बाहर बैठे युवक को उड़ा दिया था

शहर का यह चर्चित हिट एंड रन मामला बीते 18 अक्टूबर का है। श्री देव नागेश्वर मंदिर के पास रहने वाला एक मानसिक बीमार युवक अभिषेक सोनी कोतवाली थाने से चंद कदम दूर प्रेम अलंकार ज्वेलर्स के बाहर पटिए पर रात 12 बजे के बाद बैठा था। तभी तीन बत्ती की ओर से आती एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने इस युवक को उड़ा दिया। जिससे वह उछलकर चंद फीट दूर जाकर गिरा। घटनाक्रम के बाद यह गाड़ी रुकी नहीं और लोगों की आंखों से ओझल हो गई। इस घटनाक्रम अभिषेक का सिर फट गया था। उसके हाथ व पसलियों में मुंदी चोटें आई थीं। अगले दिन इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और सबसे पहले घटनाक्रम में शामिल थार गाड़ी को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार, संदेही ने घटनाक्रम छिपाने के लिए गाड़ी को सर्विंसिंग के लिए फोरलेन स्थित सर्विस सेंटर भेज दिया था। लेकिन पुलिस ने हाईप्रोफाइल हो चले इस मामले में ज्यादा कोताही नहीं बरतते हुए गाड़ी को वहां से बुलवाकर जब्त कर लिया था। इसके बाद करीब सप्ताह भर की तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपी की भी शिनाख्त कर ली। पुलिस फिलहाल ये बताने की स्थिति में नहीं है कि हरेंद्रसिंह ने यह घटनाक्रम जानबूझकर किया या यह सब ड्राइविंग की चूक के चलते हुआ।  

29/10/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!