अपराध और अपराधीखबरों की खबरब्रेकिंग न्यूज़

हिट एंड रन: आईजी का इंस्पेक्शन और एसपी का कन्नी काटना

कोतवाली थाने से एसपी बगैर जवाब दिए निकले , आईजी बोले गंभीरता से जांच हो

सागर। बुधवार देर शाम आईजी प्रमोद कुमार वर्मा कोतवाली थाना परिसर स्थित CSP ऑफिस का सालाना औचक निरीक्षण करने पहुंचे। लगे हाथ उन्होंने थाने को भी डायग्नोस कर लिया। करीब 40 मिनट के इस सरप्राइज इंस्पेक्शन में आईजी वर्मा ने CSP ऑफिस के बजाए थाने की सेहत के बारे में ज्यादा चर्चा की। इधर आईजी के रवाना होने के बाद मीडियाकर्मी  ने SP विकास साहवाल से इन-शार्ट पूछा, हिट एंड रन मामले में जब्त थार … लेकिन ये क्या SP साहवाल, थार गति से निकल गए।

खैर …. चर्चा है कि CM सह- गृह मंत्री डॉ. मोहन यादव तक सागर का ये मोस्ट एक्सक्लूसिव मुआमला पहुंच गया है। इसी के फॉलो-अप में आईजी वर्मा कोतवाली पहुंचे। सागरवाणी से चर्चा में IG वर्मा ने कहा कि ये एन्युअली इंस्पेक्शन था। मकरोनिया थाना / CSP का भी निरीक्षण किया है। कोतवाली रोड के इस हिट एंड रन मामले थार गाड़ी वे स्पष्ट बोले।

उन्होंने कहा कि अधीनस्थ स्टाफ को कहा गया है कि मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। साफ है कि IG के इस इंस्पेक्शन में कोतवाली थाने का ये कांड भी शामिल था। चर्चा है कि आरोपी और वाहन की पतासाजी में बरती गई हीला-हवाली से महानिरीक्षक साहब खासे नाराज हैं। उन्हें इस बात का गुस्सा है कि पुलिस ने इतनी देरी क्यों की, कि मालिक ने बेखटके गाड़ी की रिपेयरिंग के लिए उसे शो – रूम तक भेज दिया। उस पर से एक चर्चा ये कि गाड़ी के ड्राइवर नाम में भी मिलावट को कोशिश हो रही है। जबकि  बड़ी सरल सी बात है कि रात 12 बजे के बाद कौन वाहन मालिक है जो रोजाना ड्राइवर को सड़कों पर इस तरह से तफरीह करने गाड़ी दे देता है। दे भी दे तो स्वयं बाजू की सीट पर मौजूद रहता है।

कांग्रेस नेता के परिजन की गाड़ी ने उड़ाया था

हफ्ता भर पहले शुक्रवार को आधी रात के बाद एक थार गाड़ी ने एक मानसिक बीमार युवक को उड़ा दिया था। यह युवक कोतवाली रोड पर एक ज्वेलरी शॉप के बाहर सुरक्षित जगह पर बैठा था। इसके बावजूद थार गाड़ी के ड्राइवर ने रोड छोड़कर बांयी तरफ गाड़ी को दबाते हुए इस युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर और पसलियों में चोट आई। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद कोतवाली पुलिस ने इस गाड़ी को पकड़ने में करीब 4 दिन लगा दिए। जांच के बाद ये गाड़ी मोतीनगर चौराहा निवासी कांग्रेस नेता बुंदेल सिंह बुंदेला के परिजन की निकली।

23/10/2024

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!