चर्चित
डेनमार्क बुर्के पर प्रतिबंध लगाने वाला पाँचवां देश
यूरोपीय यूनियन के देश डेनमार्क ने कानून बना कर चेहरा छुपाने वाले वस्त्र पहनकर चलने पर पाबंदी लगा दी है। यह एक तरह से बुर्का औरनकाब पर प्रतिबंध ही है हालांकि इन चीजों का विशेष रूप से जिक्र कानून में नहीं किया गया है। फ्रांस , बेल्जियम, बुल्गारिया और आस्ट्रिया पहले ही इस तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं।
डेनमार्क की संसद ने गुरुवार को इस कानून को 30 के मुक़ाबले 75 वोटों से मंजूरी दी है। यह कानून 1 अगस्त से प्रभावी होगा। वहां के न्यायमंत्री सोरेन पापे पोल्सन का कहना है कि ” हमें सहूलियत होनी चाहिए कि हम एक दूसरे की आंखों में देख सकें और एक दूसरे के चेहरे के भावों को पढ़ सकें। डेनमार्क के मूल्य यही हैं।”
कानून का पहली बार उल्लंघन करने वालों पर 157 डालर का जुर्माना होगा जिसे दूसरी बार पकड़े जाने पर दस गुना बढ़ा दिया जाऐगा। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस कानून को महिला अधिकारों का विरोधी बताया है जबकि यूरोपियन यूनियन के मानवाधिकार विभाग ने इस कानून का समर्थन किया है।
यूरोप में बढ़ रही इस्लामिक कट्टरपंथी हमलों की घटनाओं के मद्देनजर ,इन्हें रोकने के लिए इस तरह के कानून वहां बनाए जा रहे हैं।



