पीएम थोड़े ही हो…….. चाय ही तो बेचते हो …… तोड़ दो सब कुछ

सागर । सीन कुछ यूं है कि कि भाजपा सरकार के सागर के सबसे अजीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एक पास आउट MBBS ने सागर जनपद पंचायत के अधीन सिविल लाइंस वीसी बंगला के सामने स्थित मार्केट में चाय बार खोल लिया ।
PM से इंस्पायर्ड थे l सो चाय की दुकान वेस्टर्न स्टाइल में खोली। अब इंट्री होती है एक पार्टी के सोशल मीडिया मुनीम की । मुनीम साब को चाय दुकान से कई फर्लान्ग दूर “चाय सर्व” होना मांगता था। लेकिन पीएम भक्त डॉक्टर का कहना था कि चाय कॉफी सब सेल्फ सर्विस पर है। पइसा – रोकड़ दो और खुद कुल्डड़ लो। यहीं आकर चाय- कॉफी का आनंद लो। मुनीम को ये बात गवारा न हुई।उसने अपने चम्पदुओ के जरिए शहर सरकार की एक जेसीबी बुलाई और जनपद के अधीन मार्केट कि ये चाय की दुकान ही तुड़वा दी। हालांकि ये मार्केट ” पृथ्वी ” पर ही है । पर जाने क्यों जनपद अध्यक्ष और सीईओ को इसकी भनक न लगी । नगर निगम की JCB ने दुकान का 3 दूनी 6 कर दिया। कारण बताया गया अतिक्रमण । लेकिन इतना और इससे ज्यादा तो मार्केट के दूसरे दुकानदार भी किए थे। वहां भी कार्रवाई क्यों नहीं की ? खैर, घटनाक्रम का वीडियो बन गया है। जिसमें कतिपय “ग्राहक” दिख रहे हैं। उनके बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हो रही । “सागर वाणी डेस्क” भी इसे सौहार्दपूर्ण ही मानती है। और एंड में वीडियो देखें और डिसाइड करें कि आखिर 10 सिविल लाइंस के इस चाय सुट्टा बार में क्या हुआ था। ………. आखिर में ज्ञान की बात सागर वाणी डेस्क ने कुछ ” गजब” वीडियो भी हासिल कर लिए हैं। जो “मुनीम ” का पूरा लेखा – जोखा बयां कर रहे हैं। इसलिए सनद रहे वक्त पड़े काम आवे । पीएम साब …. तक कभी भी।



