खबरों की खबरचर्चितविविधा

पीएम रिपोर्ट की एवज में कमीशन मांगने के आरोप में डॉॅक्टर सस्पेंड

कमिश्नर वीरेंद्रसिंह रावत ने की कार्रवाई, एक दिन पहले सीएम-प्रदेशाध्यक्ष से मिले थे स्थानीय विधायक

sagarvani.com9425172417

सागर। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एवज में राशि मांगने के मामले में डॉक्टर दीपक दुबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ ये कार्रवाई संभागीय कमिश्नर डॉ. वीरेंद्रसिंह रावत ने की। माना जा रहा है कि डॉक्टर दुबे के विरुद्ध यह कार्रवाई एक दिन पहले देवरी विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद की गई है। बता दें कि बीते सप्ताह थाना केसली के अंतर्गत केसली स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर दीपक दुबे के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एवज में धनराशि मांगने का आरोप लगा था। इस संबंध में कलेक्टर कलेक्टर संदीप जीआर ने नोटशीट के माध्यम से प्रस्ताव प्रेषित कर लेख किया गया था कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने अवगत कराया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली जिला सागर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुबे के द्वारा सर्प के काटने से मृतक स्व. धनसींग यादव उम्र 70 वर्ष के पोते रोहित यादव से राशि मांगी जा रही है। डॉ. दुबे, मृतक के परिजन से पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में सरकारी सहायता राशि 4 लाख रु.की 10 प्रतिशत राशि की मांग रहे हैं। डॉक्टर का कहना था कि अगर राशि नहीं दी तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्प के काटने से मृत्यु का उल्लेख न कर पुलिस थाने को सामान्य रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इस मामले में रोहित यादव ने पुलिस थाना केसली में डॉ. दुबे के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई थी। 

15/10/2024

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!